गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवक का किया खौफनाक हाल, काटे दोनों कान और उंगलियां
A 27-year-old photographer, who was abducted, was abducted in a moving car by abducting photographer Vishal Singh alias Tinku and was thrown outside the village of Kahanpur on Pathankot Road. There are fractures in the entire skull of the photographer. A finger, hawk and ear have been cut. The attackers were two. Chief accused Satinder Singh Batth is the son of Delhi's transporter Jasbir Singh. Tinku had opened the poll of Satinder, who had married three months earlier in front of her girlfriends. The whole event happened between one hour. Police filed a case and recovered Satinder's house but he is absconding.
.रात 27 साल के फोटोग्राफर विशाल सिंह उर्फ टिंकू को अगवा कर चलती कार में तेजधार हथियारों से अधमरा कर पठानकोट रोड पर गांव काहनपुर के बाहर फेंक गए। फोटोग्राफर की पूरी खोपड़ी में फ्रैक्चर हैं। एक उंंगली, अगूंठा और कान काटा गया है। हमलावर दो थे। मुख्य आरोपी सतिंदर सिंह बाठ दिल्ली के ट्रांसपोर्टर जसबीर सिंह का बेटा है। टिंकू ने 3 महीने पहले शादी कर चुके सतिंदर की पोल उसकी गर्लफ्रेंड के सामने खोल दी थी। सारा घटनाक्रम एक घंटे के बीच हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर सतिंदर के घर रेड की लेकिन वह फरार है
Comments
Post a Comment