चिल्लर से खरीदी इस शख्स ने कार, दुकानदारों की हुई हालत खराब
If someone gives you a rupture of ten rupees then you start getting lazy in counting. But as soon as it happens a little bit goes on. Just think, if you give a million rupees to the chelar then what will you do? Try to count or keep it like this.
At first you will refuse to take it too, but if you take it then how will you count him? We are going to tell you something similar that you will be surprised to know. Actually, a man in China did the same. He bought a car and gave his first installation to Chellar. So how will the person who thinks he has counted? The car purchased by the customer was worth Rs 40 lakh and its first installment was 6.5 lakh rupees.
The man stumbled upon the first installment of the car in the chillar. The coins of the same amount were filled in the box and delivered to the store. You can understand that all the staff in the store have gathered to count it. It took about 3 to 4 hours to count, and these exploits are becoming very viral on social media. The customer had supplied coins by paying about 10 cartons, the coins were so many that the counters had lost their condition.
कोई अगर आपको दस रूपए की भी चिल्लर पकड़ा दे तो गिनने में आलस आने लगता है. लेकिन जैसे भी हो थोड़ी बहुत तो चल ही जाती है. पर जरा सोचिये आपको कोई लाखों रूपी की चिल्लर दे जाए तो क्या करेंगे आप. गिनने की कोशिश करेंगे या फिर ऐसे ही रख लेंगे.
पहले तो आप भी लेने से इंकार कर देंगे लेकिन अगर ले भी ली तो कैसे गिनेंगे आप उसे. हम आपको कुछ ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल, चीन में एक शख्स ने ऐसा ही किया है. उसने एक कार खरीदी और उसका पहला इन्सटॉलमेंट उसने चिल्लर से दिया. तो सोचिये लेने वाले ने कैसे गिना होगा. ग्राहक ने जो कार खरीदी उसकी कीमत 40 लाख रूपए थी और उसका पहला इन्स्टालमेन्ट था 6.5 लाख रुपये.
ये शख्स इस बात पर अड़ गया कि वो कार की पहली इंस्टॉलमेंट चिल्लर में देगा. इतनी ही राशि के सिक्के बॉक्स में भरकर स्टोर में पहुंचा दी गई. आप समझ सकते हैं इसे गिनने के लिए स्टोर का सारा स्टॉफ जुट गया. इन्हे गिनने में करीब 3 से 4 घंटे लगे और ये कारनामा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ग्राहक ने करीब 10 कार्टन भरकर सिक्के पहुंचाए थे, सिक्के इतने सारे थे कि गिनने वालों की हालत खराब हो गई.
Comments
Post a Comment