महिलाओं को कम्बल उड़ाकर कमरे में ये बाबा करता है ये काम,राजनेता भी हैं इन...
There is a case of blind faith in the country and more than one issue of Baba's handiwork. In the political circles of Chhattisgarh, there is a growing trend of Baba's devotees. So far, the party which had been raising the house of Home Minister Ram Sevak Pacara, after getting the treatment of sugar from Baba, now a legislator of his is seen roaming around Baba.
- Recently Lundra MLA Chintamani Maharaj came to Baba with blanket and got into controversy.
In fact, after a video of Home Minister Ramsevak Pakra being viral, the Congress party accused the BJP of promoting superstition.
- After this photograph of the Congress MLA came into the media, the matter has come up again in the discussion. It is being said that these photos have been done during the preparation of Baba's 1008 Kundya Mahayagyan.
- In the month of October, the Home Minister Ram Sevak Pacra reached Muralol, on the way, on his way, he had reached Baba with a blanket of Gujarat.
- came here to treat their sugar It is being told that the treatment of Baba Sugar is also done by the sugar.
- They roll the mantle by covering the blanket and using the ears and then treat them. Apart from the remote areas of Chhattisgarh, people come from Odisha for treatment.
Sources say that if any of the baba's prescription has been cured or not, many people have fallen ill.
देश में अंध-विश्वास का खेल और बाबाओं की करतूत के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के राजनैतिक हलकों में एक बाबा के मुरीदों की तादात बढ़ती जा रही है। अभी तक जो पार्टी बाबा से शुगर का इलाज कराने पर प्रदेश के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा को कटघरे में खड़ी कर रही थी अब उसकी के एक विधायक बाबा के इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं।
- हाल ही में लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज कंबल वाले बाबा के पास जाकर विवादों में आ गए है।
- दरअसल गृह मंत्री रामसेवक पैकरा का एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी के लोगों ने बीजेपी पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
- इधर कांग्रेसी विधायक का ये फोटो मीडिया में आने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि ये फोटो बाबा के १००८ कुंडीय महायज्ञ की तैयारियों के दौरान की है।
- अक्टूबर माह में होम मिनिस्टर राम सेवक पैकरा मुरकौल जाते वक्त रास्ते में सह मोड़ पर गुजरात के कंबल वाले बाबा के पास जा पहुंचे थे।
- अपने शुगर का इलाज कराने यहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बाबा शुगर का इलाज भी चीनी खिलाकर करते हैं।
- ये कंबल ओढ़ाकर और कानों को सहलाकर मंत्र फूंकते हैं और फिर इलाज करते हैं। इनसे इलाज कराने छत्तीसगढ़ के दूर-दराज के इलाकों के अलावा ओडिशा तक से लोग आते हैं।
- वहीं सूत्रों की मानें तो बाबा के इस नुस्खे से कोई ठीक हुआ हो या नहीं, लेकिन बीमार कई लोग पड़ चुके हैं।
Comments
Post a Comment