इस मुस्लिम देश में होती है चंद घंटों के लिए शादी, निकाह के नाम पर सबकुछ ...



In a Muslim country, especially women, there are many types of restrictions, today the outcome of youth is becoming the choice of youths.

Actually, Nodh Mutha is a kind of marriage partner or a contract marriage. Under this, any couples can marry for a few minutes to 99 years. However, for the married couple, marriage has to be decided before marriage for how long this marriage is being done.

According to different media reports, this marriage, which is also known as Sigheh, is said to be quite old. However, it got approval in Iran in 2005. Non-political couples in Iran are not allowed to go on a date or to put their hands in their hands. Instead, they have to pay finer and whip. Because of this, they have to resort to Temporary Marriage. It can be married for a few minutes to 99 years.

Under this marriage, boys have to pay Mehar for their Short Term Wife. Also, like the rental of apartments, the marriage contract is fixed on the marriage contract. The amount of marriage and Meher is already fixed and a private contract is made for it. When the marriage contract is over, the girl has to wait twice for the period to get married again. According to the report, Mary, who worked as a hairdresser in Tehran, told that she had to marry her temporarily from her boyfriend Karim for dating.

According to Mary, they both used to go out often and in such a situation, they did not want to get trapped in any difficulty.

एक ऐसा मुस्लिम देश जहां खासतौर पर महिलाओं पर कई तरह की पाबंदिया हैं, वहां आज निकाह मुताह युवाओं की पसंद बनता जा रहा है।

दरअसल, निकाह मुताह एक तरह की प्लेजर मैरिज या यूं कहें कान्ट्रैक्ट मैरिज है। इसके तहत कोई भी कपल कुछ मिनटों से लेकर 99 साल तक के लिए शादी कर सकते हैं। हालांकि, निकाह मुताह के लिए शादी से पहले ही यह तय करना होता है कि कितने समय के लिए यह निकाह किया जा रहा है

अलग-अलग मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिघेह के नाम से भी पहचानी जाने वाली इस शादी को काफी पुराना बताया जाता है। हालांकि, ईरान में इसे मंजूरी साल 2005 में मिली। ईरान में गैरशादीशुदा कपल्स को डेट पर जाने या हाथों में हाथ डालने तक की इजाजत नहीं है। इसके बदले उन्हें जुर्माना और कोड़े खाने पड़ते हैं। इसके चलते उन्हें टेम्परेरी मैरिज का सहारा लेना पड़ता है। इसमें शादी कुछ मिनट से लेकर 99 साल तक के लिए की जा सकती है

इस निकाह के तहत लड़कों को अपनी शॉर्ट टर्म वाइफ के लिए भी मेहर की रकम तय करनी पड़ती है। साथ ही, अपार्टमेंट के किराए की तरह मैरिज कॉन्ट्रैक्ट पर शादी की मियाद तय होती है। शादी की मियाद और मेहर की रकम पहले से तय होती है और इसके लिए एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट एडवांस में बनाया जाता है। शादी का कॉन्ट्रैक्ट जब खत्म हो जाता है तो लड़की को दोबारा शादी करने के लिए दो बार पीरियड्स आने का इंतजार करना होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान में हेयरड्रेसर का काम करने वाली मरियम ने बताया था कि उसे डेटिंग के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड करीम से टेम्परेरी शादी करनी पड़ी थी।

मरियम के मुताबिक, वो दोनों अक्सर बाहर जाया करते थे और ऐसे में वो किसी मुश्किल में नहीं फंसना चाहती थी।

Comments