SP सांसद की जुबान काटकर लाने वाले को हिंदू संगठन देगा 10 लाख रुपए का ईनाम
The statement of SP's Rajya Sabha MP on Kulbhushan Yadav is being condemned on every side. At the same time, angry Hindu organizations blew the Naresh Agarwal statue on Thursday. In addition, he has announced a cash prize of Rs.10 lakhs to the person who has bitten his tongue. For this, a check of Rs. 10 lakhs issued by Hindu organizations has also been issued. The King is insulting the country ...
- Activists of Prayag Hindu Sangh combusted the effigy of Rajya Sabha MP Naresh Agarwal on Thursday at Subhash Chouraha, Allahabad's Civil Lines.
- National President Satyendra Dubey Satya of Hindu organization Prayag said that he and his organization demanded immediate cancellation of membership of MPs like Naresh Agarwal by Rajya Sabha Speaker.
- Those who make such statements for country's unity-integrity do not talk about the country's interest. This is an insult to our country.
- The citizen of our country has been oppressed in the captivity of the Pakistanis and people like Naresh Agarwal are calling it terrorists. Who gave them this right that without any investigation, they are calling Kulbhushan a terrorist?
At the same time, he said that the Rajya Sabha MP Naresh Agarwal will be rewarded by cutting a check of Rs 10 lakh from the organization.
कुलभूषण यादव पर सपा के राज्यसभा सांसद के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। वहीं, गुरुवार को नाराज हिंदू संगठनों ने नरेश अग्रवाल पुतला फूंका। साथ ही, उनकी जुबान काटकर लाने वाले शख्स को 10 लाख रुपए का नगद इनाम देने का एेलान भी कर दिया है। इसके लिए हिंदू संगठनों की ओर से 10 लाख रुपए का चेक भी जारी किया गया।
- प्रयाग हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को दोपहर में इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का पुतला दहन किया।
- हिन्दू संगठन प्रयाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे सत्या ने कहा कि वह और उनका संगठन राज्यसभा अध्यक्ष से नरेश अग्रवाल जैसे सांसदों की सदस्यता तत्काल रद्द करने की मांग करते हैं।
- देश की एकता-अखंडता के लिए इस तरह के बयान करने वाले लोग देश हित की बात नहीं करते हैं। यह हमारे देश का अपमान है।
- हमारे देश का नागरिक पाकिस्तानियों की कैद में जुल्म सह रहा है और नरेश अग्रवाल जैसे लोग उसे आतंकवादी करार दे रहे हैं। उनको यह अधिकार किसने दे दिया कि बिना किसी जांच पड़ताल के ही वह कुलभूषण को आतंकवादी कह रहे हैं।
- वहीं, उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की जुबान काटकर लाने वाले को संगठन की तरफ से बाकायदा 10 लाख रुपए का चेक काटकर इनाम दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment