राबड़ी ने जेल में लालू के लिए भेजा कुछ ऐसा, देखकर हो गए होंगे खुश...!



Feed scam convicted given RJD major Prasad Yadav in jail on Wednesday fifth day. The first time Patna Lalu's wife Rabri Devi home अरवा Rice, tur Dal and butter Lalu to sent. In addition Lalu residential complex located Sai Temple of offerings also has been sent. Rabri on behalf of sent these goods delivering Darbhanga district bahadurpur MLA gullible Yadav prison gate reach were. Gullible Yadav these goods as well as Ranchi of fresh vegetables also the arrived were. These Green gram, brinjal, seam, spinach, बथुवा; fenugreek, pepper and coriander leaves included. Prison at the gate vegetables and accessories bhijwakr gullible Yadav Lalu of health also rising. Noted that feed scam in a matter of CBI special court convicted once Prasad Yadav again prison reached. In this case sentence announced on January 3 to be. There speculation be planted are now RJD in large-scale foot is possible. Meanwhile party and Lalu political about the future also discussions sharp.

चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जेल में बुधवार को पांचवा दिन था। इस दौरान पहली बार पटना से लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने घर का अरवा चावल, अरहर की दाल और घी लालू के लिए भिजवाया। इसके साथ ही लालू के आवासीय परिसर स्थित साईं मंदिर का प्रसाद भी भेजा गया।

राबड़ी की ओर से भेजे गए इन सामानों को पहुंचाने दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधायक भोला यादव जेल गेट तक पहुंचे थे। भोला यादव इन सामानों के साथ ही रांची से ताजी सब्जियां भी लेकर पहुंचे थे। इनमें हरा चना, बैगन, सीम, पालक, बथुवा, मेथी, मिर्च और धनिया पत्ती शामिल है। जेल गेट पर सब्जियां व सामान भिजवाकर भोला यादव ने लालू की तबीयत भी पूछी।

गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआइ की स्‍पेशल कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव फिर जेल पहुंच गए हैं। इस मामले में सजा का एलान 3 जनवरी को होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब आरजेडी में बड़े पैमाने पर फूट संभव है। इस बीच पार्टी और लालू के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।

Comments