फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान करेंगे शादी!, ये अभिनेत्री होगी दुल्हन
Salman Khan will marry, will be the bride
If you talk about Salman Khan in Bollywood, his name is enough to hit a movie. The recently released movie Tiger Jinda is making a lot of difference at the box office. The movie has got great success at the box office and Salman Khan is very happy with this.
In such a situation, he said all the fans were called Thanks. He also gave a surprise statement. Salman believes that he does not think that this time Tiger is alive, Salman Khan is not the reason for his success. Yes, Salman Khan has given full credit to his success to Katrina Kaif.
In his conversation with the media during his birthday in Panvel, he said that Tiger is alive, the whole success has been done only because of Katrina and not only. Yes, he has said that Tiger is alive, worked for me. Since it was Katrina.
These days of Salman Katrina are coming very close. And do not get tired of Katrina's date of talk. According to the news, Salman is planning to marry Katrina. But there is so much truth in this matter that Salman is the only one who knows this.
फैंस का इंतजार खत्म, सलमान खान करेंगे शादी!, ये अभिनेत्री होगी दुल्हन
बॉलीवुड़ में अगर सलमान खान की बात करें तो उनका नाम ही किसी फिल्म को हिट कराने के लिए काफी है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता मिली है और सलमान खान इस बात से खु़श हैं।
ऐसे में उन्होंने सारे फैन्स को तो थैंक्स कहा ही है। साथ ही उन्होंने एक हैरान करने वाला स्टेटमेंट भी दिया है। सलमान का मानना है कि उन्हें नहीं लगता है कि इस बार टाइगर जिंदा है की सफलता की वजह सलमान खान नही हैं। जी हां सलमान खान ने इसकी सफलता का पूरा श्रेय कटरीना कैफ को दे दिया है।
उन्होंने पनवेल में अपने जन्मदिन के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा है कि टाइगर जिंदा है की पूरी सफलता सिर्फ और सिर्फ कटरीना की वजह से हुई है। जी हां, उन्होंने कहा है कि टाइगर जिंदा है मेरे लिए काम कर गयी। चूंकि इसमें कटरीना थी।
सलमान कैटरीना के इन दिनो काफी करीब आ रहे है. और बात-बात पर कैटरीना की तारीख करते नही थकते. खबरों के मुताबित सलमान कैटरीना से शादी करने की प्लानिंग बना रहे है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सलमान को ही पता।
Comments
Post a Comment