शराबियों से भिड़ गई 61 साल की ये मेयर, 'रिवॉल्वर दादी' के नाम से हैं फेमस



Kanpur. District Mayor Pramila Pandey is often in the limelight due to his action. Ever after milking the snake with his own hand, and sometimes by putting a photo with the revolver on the social media, the mayor is always involved in the discussions of the people of the city. One such case came up again



Mayor Pramila Pandey was passing from Vijaynagar 9 number Park near Wednesday. Then he saw that some people in the park are drinking and playing gambling. Then the mayor sent his gunner behind them and caught them and reprimanded them. After this the mayor handed the people to the police

Even though Pramila Pandey has recently been the mayor of the district, but among the people of the city she has long been known as 'Revolver Dadi' and 'Revolver Auntie'. You are going to tell how 61 years old The leader became famous as 'Revolver Dadi'

Please tell that Pramila Pandey has been the District President of BJP Women Front and has also been a councilor twice. This time BJP made him a Mayor candidate. After which he won the election.

It is said that Pramila always walks with her license revolver. At the same time, once the photo of his photo became viral on the social media with revolver and firearm, people started calling him in the name of revolver grandma and revolver aunt. At the same time, they do not even fear the snakes. He takes a snake and gives milk with his hand. Seeing these are also surprised.

On the other hand, when the results came in favor of the BJP in the last assembly elections, he alone came out with a drum. After this, a crowd of thousands of BJP workers gathered around them.

कानपुर. जिले की मेयर प्रमिला पाण्डेय अक्सर ही अपने एक्शन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी सांप को अपने हाथ से दूध पिलाकर तो कभी रिवॉल्वर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डालकर ये मेयर हमेशा शहर के लोगों की चर्चाओं में शामिल रहती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया



बता दें कि बुधवार को विजयनगर स्थित 9 नंबर पार्क के पास से मेयर प्रमिला पाण्डेय गुजर रहीं थीं। तभी उन्होंने देखा कि पार्क में कुछ लोग शराब पी रहे और जुआं खेल रहे हैं। तभी मेयर ने अपने गनर को उन लोगों के पीछे भेज उन्हें पकड़वाया और उनकी जमकर फटकार लगाई। इसके बाद मेयर ने उन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया

भले ही प्रमिला पाण्डेय हाल ही में जिले की मेयर बनीं हों, लेकिन शहर के लोगों के बीच वो काफी पहले से 'रिवॉल्वर दादी' और 'रिवॉल्वर चाची' के नाम से मशहूर हैं।आपको बताने जा रहा है कि आखिर कैसे 61 साल की ये नेत्री 'रिवॉल्वर दादी' के नाम से मशहूर हो गई

बता दें कि प्रमिला पाण्डेय बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रह चुकी हैं और दो बार पार्षद भी रही हैं। इस बार बीजेपी ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की।

बताया जाता है कि प्रमिला हमेशा अपने साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर चलती हैं। वहीं, एक बार जब रिवॉल्वर और बन्दूक के साथ सोशल मिडिया पर उनकी फोटो वायरल हुई तभी से लोग उन्हें रिवॉल्वर दादी और रिवाल्वर चाची के नाम से पुकारने लगे। इसके साथ ही उनको सांपो से भी डर नहीं लगता। वो सांप को पकड़कर अपने हाथ से दूध पिलाती है। ये देख संपेरे भी हैरान हो जाते हैं

वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में जब नतीजे बीजेपी के पक्ष आए तो वो अकेले ही ढोल लेकर निकल पड़ीं। इसके बाद उनके पीछे हजारों बीजेपी वर्करों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।

Comments