कांस्टेबल का लड़की के साथ डांस वीडियो वायरल, पीठ पर उठा की ऐसी हरकत
Video of a constable posted in Sarupanganj's police post near Sirohi, Rajasthan, has become viral. The constable in the video is watching a dancer dance on the back. Dancers get dizzy during this time. Social Media This video is viral It was told that the constable was dancing with a girl and she became unconscious after giving her sharp turn. Learn the truth of the whole issue ...
When Bhaskar came to know the authenticity of this video, it was revealed that this happened during a bhajan evening. In which the hymns were presenting the presentation. - One of these artist dancers is not a girl but a male dance artist and she was under the yoke of the girl. Due to a long dance, he was dizzy.
- Dancer also said in the conversation that it was due to exhaustion and he was not unconscious. Even after this incident, he danced there.
According to the information, the temple of Muniji Maharaj was restored outside the police checkpoint of the town. Under this, Bhajan Diwas was organized on behalf of the devotees regarding the anniversary of the temple. In which the police personnel including civilians were also involved.
- Bhajan dance artists were called for Bhajan evening. In which dance artist Kamlesh Prajapat was presenting himself in the presence of Yuvati. During this, he danced with many devotees. Meanwhile, Constable Jagaram also danced with her.
- Constable lifted him on his back and cut it. The dancer got dizzy and his health deteriorated. During this time people present there used to give water to the dancer. In a while, his health became correct.
Unstoppable of Constable, Gash and Dancer dropped
Constable posted in the uniform watching dance artists in Bhajan evening also got excited He turned the dancer on the back and turned it around like a dancer fell down after the dance ceased.
राजस्थान के सिरोही के पास सरूपगंजकस्बे के पुलिस चौकी में तैनात एक कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कांस्टेबल एक डांसर को पीठ पर लेकर डांस करता नजर रहा है। इस दौरान डांसर को चक्कर आ जाते हैं। सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि कांस्टेबल एक लड़की के साथ डांस कर रहा है और उसे तेज घुमा देने से वह बेहोश हो गई। जानें पूरे मामले की सच्चाई...
- भास्कर ने जब इस वीडियो की हकीकत पता की तो सामने आया कि यह एक भजन संध्या के दौरान हुआ। जिसमें भजन कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे। - इनमें से ही एक कलाकार डांसर कोई लड़की नहीं बल्कि एक पुरुष नृत्य कलाकार है और वह युवती के वेश में था। काफी देर से डांस करने के कारण उसे चक्कर गए थे।
- बातचीत में डांसर ने भी बताया कि ऐसा थकावट के कारण हुआ और वह बेहोश नहीं हुआ था। इस घटना के बाद भी उसने वहां नृत्य किया।
- जानकारी के अनुसार कस्बे की पुलिस चौकी के बाहर ही स्थित मुनिजी महाराज के मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया था। इसी के तहत मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकों समेत पुलिस कर्मी भी शामिल हुए।
- भजन संध्या के लिए भजन नृत्य कलाकारों को बुलाया गया था। जिसमें नृत्य कलाकार कमलेश प्रजापत युवती के वेश में अपनी प्रस्तुति दे रहा था। इस दौरान उसने कई श्रद्धालुओं के साथ नृत्य किया। इसी बीच कांस्टेबल जगाराम ने भी उसके साथ नृत्य किया।
- कांस्टेबल ने उसे अपनी पीठ पर उठा लिया और चक्कर कटवाए। जिससे डांसर को चक्कर गए और उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने डांसर को पानी पिलाया। कुछ देर में उसकी तबियत सही हो गई।
वर्दी में कांस्टेबल का घूमर, गश खाकर गिरा डांसर
भजन संध्या में नृत्य कलाकारों को देख वर्दी में तैनात कांस्टेबल को भी जोश गया। उसने डांसर को पीठ पर लादकर ऐसा घुमाया कि डांस थमते ही डांसर गश खाकर गिर गया।
Comments
Post a Comment