हरियाणा का शेर लेकर आया विदेशी दुल्हन,देखने के लिए गांव वालों की जुटी भीड़



Love does not make sense Love is just love. Let's know about this story of Ramesh's love.

Ramesh reads only till 12. Ramesh, who is a poor house boy in a small village in Haryana. But his wife is a millionaire, that too foreign. The beginning of both the love story is as wonderful as their marriage. Actually, Ramesh spent most of his time on Facebook. In the meantime a Russian girl attached to her friend list. For a while, both of them expressed their love for each other again. Then something happened that nobody thought.



He came to India from Russia and left his family there and proposed marriage to Ramesh. Initially, Ramesh's family members did not approve this marriage, but after convincing Ramesh, all the values ​​and then the marriage of both of them got married, with pomp. The girl belongs to a millionaire family.

Photos of these two became viral in a few days. Some surprises were astonished and some assumed that love is blind. There is no religion of love, nor can any outskirts stop it. In the beginning, the foreign bride too had a lot of problems, but she was determined that she would do anything in love. He has decided to stay in India except Russia.

प्यार का कोई मतलब नहीं होता। प्यार तो बस प्यार होता है। आइए जानते हैं रमेश के प्यार की इस कहानी के बारे में।

रमेश 12 तक ही पढा है। हरियाणा के एक छोटे से गांव में गरीब घर का लड़का है रमेश। लेकिन उसकी पत्नी एक करोड़पति, वो भी विदेशी। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी उतनी ही अद्भुत है जितना इनकी शादी। दरअसल रमेश अपना काफी समय फेसबुक पर गुजारा करता था। उसी बीच उसके फ्रेंड लिस्ट में एक रूसी लड़की जुड़ी। कुछ दिन तक दोनों ने बातें की फिर एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार कर दिया। फिर कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा न था।



वो रूस से भारत आ गई अपने परिवार को वहीं छोड़ और रमेश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। शुरुआत में रमेश के घरवालों ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी लेकिन रमेश के कुछ समझाने पर सब मान और फिर हो गई दोनों की शादी, धूमधाम से। लड़की एक करोड़पति परिवार से सम्बंध रखती है।

कुछ ही दिनों में इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ आश्चर्य चकित हुए और कुछ ने यह मान ही लिया कि प्यार अंधा होता है। प्यार का कोई धर्म नहीं होता न ही कोई सरहद इसे रोक सकती है। शुरुआत में विदेशी दुल्हन को भी बहुत मुश्किलें आई लेकिन वह तो ठान कर आई थी कि प्यार में कुछ भी करेगी। उसने रूस को छोड़ भारत में ही रहने का फैसला किया है।

Comments