रसोई गैस के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला,
Government takes big decision for LPG
Hind News Desk | The price of LPG cylinders will be increased to four rupees. But now this decision has taken back. The decision to withdraw this step was done so that its burden did not rise on the poor. On one hand, the government is giving free LPG connections to the poor through Ujjwala scheme and on the other hand it is increasing the prices every month. Therefore, the government canceled the price hike scheme.
Earlier, the government had directed all marketing companies of the public sector to increase the LPG cylinders by four rupees every month from June 2016. The purpose behind this was to finally eliminate the subsidy given on LPG. One source said that this order has been withdrawn in October.
Due to this, Indian Oil Corporation (IOC), Bharat Petroleum Corporation (BPCL) and Hindustan Petroleum Corp (HPCL) have not raised the cost of LPG since October. Earlier this year, Petroleum companies were allowed to increase the price of 14.2 kg LPG cylinder for two months (not including VAT) from July 1, 2016. After this, petroleum companies had increased the LPG price on 10 occasions. Each family gets 12 subsidized cylinders in a year. On higher prices, cylinders are available on the market price. On May 30, 2017, the monthly increase in LPG prices was doubled to 4 rupees. Petroleum companies were given the right to increase the LPG prices by four rupees every month from 1st June, 2017.
रसोई गैस के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला
हिन्द न्यूज़ डेस्क| LPG सिलेंडर के दाम चार रुपए बढ़ाए जाएंगे ऐसा सुनने में आ रहा था. लेकिन अब इस फैसले को वापस ले लिया है. इस कदम को वापस लेने का फैसला इसलिए किया गया ताकि गरीबों पर इसका बोझ ना बढ़े. एक तरफ सरकार उज्जवला योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त LPG कनेक्शन दे रही है और दूसरी तरफ हर महीने दाम बढ़ा रही है. लिहाजा सरकार ने दाम बढ़ाने की योजना रद्द कर दी.
इससे पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी मार्केटिंग कंपनियों को जून, 2016 से LPG सिलेंडर कीमतों में हर महीने चार रुपए की बढ़ोतरी का निर्देश दिया था. इसके पीछे मकसद LPG पर दी जाने वाली सब्सिडी को अंतत: समाप्त करना था. एक सूत्र ने बताया कि इस आदेश को अक्तूबर में वापस ले लिया गया है.
इसी के चलते इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने अक्तूबर से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं. इससे पहले तक पेट्रोलियम कंपनियों को 1 जुलाई, 2016 से हर महीने 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम दो रुपये (वैट शामिल नहीं) बढ़ाने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने 10 मौकों पर एलपीजी के दाम बढ़ाए थे. प्रत्येक परिवार को एक साल में 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं. इससे अधिक की जरूरत होने पर बाजार मूल्य पर सिलेंडर मिलता है.30 मई, 2017 को एलपीजी कीमतों में मासिक बढ़ोतरी बढ़ाकर दोगुना यानी चार रुपए कर दिया गया. पेट्रोलियम कंपनियों को 1 जून, 2017 से हर महीने एलपीजी कीमतों में चार रुपए बढ़ोतरी का अधिकार दिया गया था.
Comments
Post a Comment