ये तसवीरें जो बताती हैं कितनी ग्लैमरस और हॉट हैं सुरवीन चावला



Surveen, who belongs to Chandigarh, has reported his marriage with the tweet. Surveen recently shared a picture on social media and talked about marriage. However, a website had revealed that Surveen had been married two years ago, and now Surveen has accepted this. In 2014, Surveen's Bollywood movie Het Story2 was in great discussion due to her glamorous character.

- Surin, who grew up in Chandigarh, had stepped on the small screen from 2003 to 2007, from the TV show 'Somewhere Haga'.

After this, she appeared in the role of 'daughter of Zodagi Ki' in the role of Shweta Tiwari's daughter.

- However, as a lead actress she first appeared in Sony International Channel's Family Show 'Kajal'.

- He also hosted a comedy show called 'Comedy Circus Superstar'.

Not only this, he has also shown his dance skills in the dance reality show 'A player Ek Haseena', in which his partner cricketer Sreesanth was there.



- Surveen entered Bollywood in the year 2014 through the film 'Hate Story2'. Earlier she had worked in several South and Punjabi films.

चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली सुरवीन ने ट्वीट के साथ अपनी शादी की खबर दी है। सुरवीन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और शादी की बात कही थी। हालांकि, एक वेबसाइट ने खुलासा किया था कि सुरवीन दो साल पहले ही शादी कर चुकी थीं और अब इस बात को सुरवीन ने भी कबूल कर लिया है। 2014 में आई सुरवीन की बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी-2 उनके ग्लैमरस किरदार के कारण काफी चर्चा में रही थी।

- चंडीगढ़ में पली-बढीं सुरवीन ने साल 2003 से 2007 तक टीवी के पॉपुलर शो 'कहीं तो होगा' से छोटे परदे पर कदम रखा था।

- इसके बाद वे 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी की बेटी के रोल में नजर आईं।

- हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस वे पहली बार सोनी इंटरनेशनल चैनल के फैमिली शो 'काजल' में दिखाई दी थीं।

- उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार' नाम का कॉमेडी शो होस्ट भी किया है।

- इतना ही नहीं, वे डांसिंग रियलटी शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में अपने डांस का हुनर भी दिखा चुकी हैं, जिसमें उनके पार्टनर क्रिकेटर श्रीसंथ थे।



- सुरवीन ने साल 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इसके पहले वो कई साउथ और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी थीं।


Comments