इस घोड़े की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप,खाता है काजू बादाम, है महाराणा प...



In the stories-you must have heard about the famous horse Chetak of Maharana Pratap. Chetak had got his master Maharana Pratap after he got safe from the battlefield of war and got Veergati. Today, the horse's descendant is screaming in Maharashtra's famous horse mela. This mare remains a center of attraction for horses of all other breeds.

A fair of horses is going on in Sarangkheda of Maharashtra, in which the line of Chetak horse is said to be the main attraction of 'Padna'. The price of this mare is so high that your senses will fly. The price of this white mare is 2 million rupees. Many people want to buy this mare, but the owner is not at all in the mood to sell it.

Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis was stunned after hearing its value. Owner Chandna bought this mare when it was only 4 months old. The daily diet of this mare is also not just like this but it is full nutritious. These mare daily eat almonds, raisins and drink milk and mineral water.

किस्से-कहानियों में आपने महाराणा प्रताप के मशहूर घोड़े चेतक के बारे में सुना होगा। चेतक ने अपने मालिक महाराणा प्रताप को युद्ध की रणभूमि से सुरक्षित निकालने के बाद वीरगति को प्राप्त हो गया था। आज उस घोड़े की वंशज महाराष्ट्र के मशहूर घोड़ा मेला में धूम मचा रहा है। ये घोड़ी बाकी सभी नस्लों के घोड़ों के मुकाबले आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

महाराष्ट्र के सारंगखेड़ा में घोड़ों का मेला चल रहा है जिसमें चेतक घोड़े की वंश 'पद्ना' मुख्य आकर्षण बना हुआ है। इस घोड़ी की कीमत इतनी है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस सफेद घोड़ी की कीमत पूरे 2 करोड़ रुपये है। इस घोड़ी को कई लोग खरीदना चाहते हैं, लेकिन मालिक इसे बेचने के मूड में बिल्कुल नहीं है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तो इसकी कीमत सुनकर ही दंग रह गए थे। मालिक चंदना ने इस घोड़ी को तब खरीदा था जब ये केवल 4 महीने की थी। इस घोड़ी की रोज की डाइट भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि पूरी पौष्टिक है। ये घोड़ी रोज बादाम, किशमिश खाता है और पीने में दूध-मिनरल वॉटर होता है।

Comments