देखिये आज भी साइकिल से सफर करते हैं ओबामा, अपने यहां तो नेता Range Rover...



If a leader passes through the road, then you have seen how many vehicles run behind him. Leave the car, say a janab SUV One expensive carriage runs behind them.

The leader in the car himself is at least 2 million. Whose money is this, your leader is not yours. And you see standing on the road and the leader goes out showing chic chic.



To show such a picture today a picture. This photo is of great leader Obama. After ruling the world for eight years, Mr Obama continues to be bicycle. Their photo was printed by the New York Times. Obama is roaming the streets of Washington on a bicycle like the common man roams.



Obama had said in his farewell speech that he hates VVIP culture. He was president from ordinary person, now he is becoming a common man again.



Let's talk about your country now. Recently, Modi Government has banned the red light on ours. Many red lights Dear leaders, there was a pain in the stomach. A maulana sahib of Kolkata is roaming around till date.

Janab says that he is a guru, a red light will definitely be installed. Not only that, Maulana Saheb is bringing Mamata Banerjee into her defense. It is said that Mamta has asked her to wear red light.

अपने यहां कोई नेता जब सड़क से गुजरता है तो देखा है ना उसके पीछे कितनी गाड़ियां चलती हैं। गाड़ियां छोड़िए जनाब SUV कहिए। एक से एक महंगी गाड़ी उनके पीछे चलती है।

नेता जी खुद जिस कार में होते हैं वो तो कम से कम 2 करोड़ की होती है। ये पैसा किसका है, नेता जी का नहीं आपका है। और आप ही सड़क पर खड़े देखते हैं और नेता जी ठाठ दिखाते हुए निकल जाते हैं।



ऐसे नेताओं के लिए एक तस्वीर आज दिखाते हैं। ये तस्वीर महान नेता ओबामा की है। पूरे आठ साल तक दुनिया पर राज करने के बाद आज भी मिस्टर ओबामा साइकिल से चल रहे हैं। उनकी ये तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापी है। ओबामा वाशिंगटन की सड़कों पर साइकिल से इस तरह घूम रहे हैं जैसे आम आदमी घूमता है।



ओबामा ने अपने विदाई भाषण में ही कहा था कि VVIP कल्चर से वो नफरत करते हैं। साधारण इंसान से वो राष्ट्रपति बने थे अब राष्ट्रपति से दोबारा आम इंसान बन रहे हैं।



अब बात अपने देश की कर लेते हैं। हमारे यहां हाल ही में मोदी सरकार ने लाल बत्ती पर बैन लगाया है। कई लाल बत्ती प्रिय नेताओं के पेट में दर्द हो गया। कोलकाता के एक मौलाना साहब तो आज तक लालबत्ती लगाकर घूम रहे हैं।

जनाब कहते हैं कि वो धर्म गुरु हैं, लाल बत्ती जरूर लगाएंगे। इतना ही नहीं अपने बचाव में मौलाना साहब ममता बनर्जी को बीच में ला रहे हैं। कहते हैं कि ममता ने उन्हें लाल बत्ती लगाने को कहा है।

Comments