कभी पिता करते थे दर्जी का काम, बेटा 1000 से ज्यादा फिल्में कर चुका है का...



Never used to do father's tailor's work; Son has done more than 1000 movies. Work ... earns billions

Usually people know Ali but there are still many people who do not know Ali. Yes! If you are one of those people then do not worry, we tell you who is Ali? Actually Ali, who is seen in many South films, is an Indian actor and TV presenter who works primarily in Telugu cinema.



Born on October 10, 1968 in Rajamundri of Andhra Pradesh, Ali's original name was Ali Basha. The shocking thing is that Ali's father had a tailor. Ali married his wife Jubaida Sultana Begum in 1994. Not only this today, this couple has three children too.



Mainly, Ali works in Telugu cinema. He has worked in more than 1000 films in Telugu, Tamil and Hindi. Ali has worked as a regular actor in the films of Pawan Kalyan and Puri Jagannad.

The special thing is that in the year 2005, they got the Telugu Filmfare Best Comedian Award. Apart from this, Ali also got two Nandi awards. Ali is a brand ambassador for anti-drug pharmaceutical drug Manmohan Jadullu Malam.

कभी पिता करते थे दर्जी का काम, बेटा 1000 से ज्यादा फिल्में कर चुका है काम...कमाता है करोड़ों

आमतौर पर लोग अली को जानते हैं लेकिन फिर भी कई लोग हैं जो अली को नही जानते हैं। जी हां! अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो चिंता ना करें हम आपको बताते हैं की अली कौन हैं? दरअसल साऊथ की ज्यादतर फिल्मों में नजर आने वाले अली एक भारतीय अभिनेता और टीवी प्रेजेटेटर है जो मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में काम करते है।



10 अक्टूबर 1968 को आन्ध्र प्रदेश के राजमुंद्री में जन्मे अली का मूल नाम अली बाशा है। चौंकने वाली बात तो यह है कि अली के पिता के एक दर्जी थे। अली ने साल 1994 जुबैदा सुल्ताना बेगम से निकाह कर लिया था इतना ही नहीं आज इस कपल के तीन बच्चे भी है।



मुख्यतौर पर तो अली तेलुगू सिनेमा में काम करते है। उन्होंने तेलुगू, तमिल और हिंदी में 1000 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। अली ने पवन कल्याण और पुरी जगन्नाध के फिल्मों में एक नियमित अभिनेता के तौर पर काम किया है।

खास बात तो यह है कि साल 2005 में इन्हें तेलुगू फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन पुरस्कार मिला था। इसके अलावा अली को दो नंदी पुरस्कार भी मिले है। अली खुजली विरोधी दवा मनमोहन जादुलू मलाम के लिए एक ब्रांड एंबेसडर है।

Comments