कोर्ट में फूट फूट कर रोई हनीप्रीत, मोबाइल ने फंसा दिया MEXA NEWS



Honeypreet, mobile scam broke out in court

Panchkula: Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh's alleged adoptive daughter, Honeypreet alias Priyanka Taneja, is getting increasingly difficult. Honeypreet, who answers the questions of police questions for 6 days, is stuck in his own trap.

When Honeypreet adopting a tactical attitude towards the police, when he came to the court on Tuesday, he cried. Sources say that Honeypreet added a hand in the court and told the judge that he had told the truth to the police as much as he knew it. After saying this line, Honeypreet started crying again. His lawyer handled them and after this the court proceedings lasted for almost 20 minutes. After the cross-examination, police extended the period of custody to three days.

The remand of Honeypreet's associate Sukhdeep Kaur has also increased. A total of 9 days were remanded for both. According to sources, on Tuesday the police told the court that he did not get the mobile phone of Honeypreet. In fact, media reports suggest that when Honeypreet was absconding he used to break all that he used. To reach the mobile and reach Aditya and Pawan Insa, the police wants to inquire more from Honeypreet. Although the defense counsel said that it has nothing to do with Honeypreet, but after hearing the arguments of the two sides, the Honeypreet police extended the period of custody.

Now the question is where will you go to Honeypreet in these three days so that all the connected royalty can be opened. It may be that Vipassana and Honeypreet are placed face-to-face because on Tuesday, Vipassana was called for investigation but due to health reasons she did not come.

कोर्ट में फूट फूट कर रोई हनीप्रीत, मोबाइल ने फंसा दिया

पंचकूला:डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 6 दिन तक पुलिस के सवालों के गोलमोल जवाब देने वाली हनीप्रीत अपने ही जाल में फंसती जा रही है।

पुलिस के प्रति टालमटोल वाला रवैया अपनाने वाली हनीप्रीत जब मंगलवार को कोर्ट में आई तो वे रो पड़ी। सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत ने अदालत में हाथ जोड़कर जज साहब को कहा कि उसे जितना भी पता था वह सब सच सच पुलिस को बता चुकी है। इस लाइन को कहने के बाद हनीप्रीत फिर रोने लगी। उनके वकील ने उनको संभाला और इसके बाद अदालत में जिरह तकरीबन 20 मिनट तक चली। जिरह के बाद पुलिस हिरासत की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी।

हनीप्रीत के साथ उसकी सहयोगी सुखदीप कौर का रिमांड भी बढ़ा है। दोनों का कुल 9 दिन का रिमांड हो गया। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया कि अभी उसे हनीप्रीत का मोबाइल नहीं मिला। दरअसल मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो हनीप्रीत जब फरार थी तब उसने जितने सिम यूज किए वे सभी तोड़ दिए थे। मोबाइल की बरामदगी और आदित्य और पवन इंसा तक पहुंचने के लिए पुलिस हनीप्रीत से और पूछताथ करना चाहती है। हालांकि बचाव पक्ष के वकील कहते रहे कि इससे हनीप्रीत का कोई लेना देना नहीं है लेकिन अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हनीप्रीत की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ा दी। 

अब सवाल ये है कि इन तीन दिनों में हनीप्रीत को कहां कहां लेकर जाएगा ताकि डेरे से जुड़े सभी राज खुल सकेें। हो सकता है कि विपासना और हनीप्रीत को आमने-सामने बिठाया जाए क्योंकि मंगलवार को विपासना को जांच के लिए बुलाया गया था लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आईं।

Comments