Pradhuman Murder Case::में आया नया मोड़,CBI ने किया ऐसा खुलासा,माँ-बाप भी...
Pruduum assassination: CBI fears Ryan Pinto's involvement in conspiracy
pradyuman murder case
There has been a new turning point in the much-publicized Prumuoom massacre of the sensational Gurujram. The CBI has done many revelations in the report and gave a lot of information. In fact, the CBI has expressed the possibility of conspiracy to kill Pradyumna.
The CBI said that the fear of joining the conspiracy of Ryan School Group CEO Ryan Pinto can not be ruled out. This answer was filed by the CBI in the Punjab-Haryana High Court.
The CBI is primarily responsible for the negligence of school management in the massacre. Who is the culprit for this negligence, it is said to be the subject of investigation. The CBI has also made the primary investigation and collective information of the police in its response.
Responsible for the killing of negligence of school
pradyuman murder case
The CBI told the High Court that according to the FIR lodged by the police and the primary investigation of the CBI, the negligence of school management is responsible for the killing of pollution. The entry of drivers, conductor and other staff in the school is directly against the rules.
The biggest negligence is that some CCTV cameras in the school buses were closed. At the same time, it is wrong for the restrooms to be made for children, using their staff. Describing the guard of the school, the guard said that the guards were giving entry to the school without knowing the full information of those who came to the school.
The tube lights present in the school's washroom were not right. It was emerging as a major threat to the students. Along with this, after the death of Pramuman, 60 students have applied to change the school. This matter has now become a national issue and all parents have an eye on this. There is a need to take this matter seriously and the CBI does not want to leave any stone unturned.
प्रद्युमन हत्याकांडः CBI को रॉयन पिंटो के भी षडयंत्र में शामिल होने का अंदेशा
pradyuman murder case
देश भर में सनसनी बने गुरुग्राम के बहुचर्चित प्रद्युमन हत्याकांड में नया मोड़ आया है। सीबीआई ने रिपोर्ट में कई खुलासे किए और बहुत सी जानकारियां भी दी। दरअसल, सीबीआई ने प्रद्युमन की हत्या में साजिश की आशंका जताई है।
सीबीआई ने कहा कि रायन स्कूल ग्रुप के सीईओ रायन पिंटो के साजिश में शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह जवाब सीबीआई ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल किया।
सीबीआई ने हत्याकांड में प्राथमिक तौर पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। इस लापरवाही के लिए दोषी कौन है, इसे जांच का विषय बताया गया है। सीबीआई ने पुलिस की प्राथमिक जांच और एकत्रित की गई जानकारी को भी अपने जवाब में आधार बनाया है।
स्कूल की लापरवाही प्रद्युमन की हत्या की जिम्मेदार
pradyuman murder case
सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसके और सीबीआई की प्राथमिक जांच के अनुसार स्कूल प्रबंधन की लापरवाही प्रद्युमन की हत्या की जिम्मेदार है। स्कूल में ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ की एंट्री होना सीधे तौर पर नियमों के खिलाफ है।
सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि स्कूल की बसों में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। वहीं, जो टॉयलेट बच्चों के लिए बनाए गए थे, उनका स्टाफ की ओर से इस्तेमाल करना गलत है। स्कूल के गार्ड के बारे में बताते हुए कहा है कि गार्ड स्कूल में आने वालों की पूरी जानकारी लिए बिना ही उनको स्कूल में एंट्री दे रहे थे।
स्कूल के वॉशरूम में मौजूद ट्यूब लाइटें तक सही नहीं थीं। यह छात्रों के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर रहे थे। इसके साथ ही प्रद्युमन की मौत के बाद 60 छात्रों ने स्कूल को बदलने के लिए आवेदन कर दिया है। यह मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है और सभी अभिभावकों की इस पर नजर है। इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और सीबीआई इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
Comments
Post a Comment