आमिर ख़ान की वजह से हिट हो सकती है 'गोलमाल अगेन'... जानिए सुपरस्टार का च...



Aamir Khan may be hit due to 'Golmaal Again' ... Learn the superstar's shocking secret

Mumbai. This Diwali is going to hit the box office between Aamir Khan and Ajay Devgan. Ajay's film 'Goalman Again' and Aamir's 'Secret Superstar' is being released. In this collision, the 'Golmaal Again' would be huge, because it is a hit franchise and there is a strong fan following, but the presence of Aamir Khan in 'Secret Superstar' has made this clash interesting.

If you take the history of the films released with Aamir, then Ajay Devgan does not need to worry. After reading this report, you will begin to accept the same.







Aamir Khan's 'Dil' was released on June 22, 1990. Aamir's Leading Lady Madhuri Dixit became a directorial in the film directed by Inder Kumar. The film has been successful at the box office. Sunny Deol's 'wounded' came with 'Dil', which was directed by Rajkumar Santoshi. 'Wounded' is not only accessible at the box office, but also made Sunny's career the Milestone film.





In 1996, Amir Khan and Sunny Deol once again came face-to-face. 'Raja Hindustani', directed by Dharmesh Darshan, was released on November 15, while Sunny's Rajkumar Santoshi guided 'deadly' directed it to a cinema on November 8 a week earlier. 'King Hindustani' was a blockbuster, but 'fatal' was also not damaged.





The biggest hit of both stars took place in 2001, when Amir Khan's 'Lagaan' and Sunny Deol's 'Gadar-Ek Prem Katha' reached the theaters on June 15. The interesting thing is that both were in period movies. There was a difference of just a few years in the timeline. 'Lagaan' directed by Ashutosh Gowarikar, where Lagaan was the story of Alan-e-Jung against the British rule, while Anil Sharma directed the story of a Sikh youth and Muslim girl in the background of the guerrilla bandwagon directed. Both films are among the most successful films of Hindi cinema.







This record of Aamir Khan's record is not only with Sunny Deol but also for Akshay Kumar, he has proved to be Lucky. In 2007, Aamir Khan's directorial debut film, 'Taare Zameen Par', along with Akshay's comedy 'Welcom' reached theaters on December 21. Both films have been successful. 'Welcom' was directed by Anees Bazmi and is included in the best films of Akshay.

According to this mathematical calculation, there is a possibility that both 'Golmajal Agen' and 'Secret Superstar' are likely to be succesful. Well, Amir and Ajay have worked together in 'Ishq'. Aamir has also produced 'Secret Superstar' and Advait Chandan has directed it. Zayera Wasim is in the lead role in the film. Aamir is playing a special role in the film.

आमिर ख़ान की वजह से हिट हो सकती है 'गोलमाल अगेन'... जानिए सुपरस्टार का चौंकाने वाला सीक्रेट

मुंबई। इस दिवाली पर आमिर ख़ान और अजय देवगन के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर होने जा रही है। अजय की फ़िल्म 'गोलमान अगेन' और आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज़ हो रही हैं। इस टक्कर में वैसे तो 'गोलमाल अगेन' का पलड़ा भारी रहता, क्योंकि ये एक हिट फ्रेंचाइजी है और इसके पीछे तगड़ी फ़ैन फॉलोइंग है, मगर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर ख़ान की मौजूदगी ने इस क्लैश को दिलचस्प बना दिया है।

अगर आमिर के साथ रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों का इतिहास उठाकर देखें तो अजय देवगन को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप भी ऐसा ही मानने लगेंगे।







आमिर ख़ान की 'दिल' 22 जून 1990 में रिलीज़ हुई थी। इंद्र कुमार निर्देशित फ़िल्म में आमिर की लीडिंग लेडी माधुरी दीक्षित बनीं। बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म ज़बर्दस्त कामयाब रही। 'दिल' के साथ आयी सनी देओल की 'घायल', जिसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। 'घायल' ना सिर्फ़ बॉक्स ऑफ़िस पर सक्सेसफुल रही, बल्कि सनी के करियर की ये माइलस्टोन फ़िल्म बनी।





1996 में आमिर ख़ान और सनी देओल एक बार फिर आमने-सामने आये। धर्मेश दर्शन निर्देशित आमिर की 'राजा हिंदुस्तानी' 15 नवंबर को रिलीज़ हुई, वहीं सनी की राजकुमार संतोषी निर्देशित 'घातक' इससे एक हफ़्ता पहले 8 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंची। 'राजा हिंदुस्तानी' ब्लॉकबस्टर रही, मगर 'घातक' को भी नुक़सान नहीं हुआ।





दोनों स्टार्स की सबसे बड़ी टक्कर 2001 में हुई, जब आमिर ख़ान की 'लगान' और सनी देओल की 'गदर- एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में 15 जून को पहुंचीं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ही पीरियड फ़िल्में थीं। बस टाइमलाइन में कुछ सालों का फ़र्क था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित 'लगान' जहां लगान को लेकर अंग्रेजी हुकूमत के ख़िलाफ़ एलान-ए-जंग की कहानी थी, वहीं अनिल शर्मा डायरेक्टेड 'गदर' बंटवारे की बैकग्राउंड में एक सिख युवक और मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी थी। दोनों फ़िल्में हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फ़िल्मों में शामिल हैं।







आमिर ख़ान की सक्सेस का ये रिकॉर्ड सिर्फ़ सनी देओल के साथ ही नहीं है, बल्कि अक्षय कुमार के लिए भी वो लकी साबित हुए हैं। 2007 में आमिर ख़ान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' के साथ अक्षय की कॉमेडी फ़िल्म 'वेल्कम' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंची। दोनों फ़िल्में कामयाब रहीं। 'वेल्कम' को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था और अक्षय की बेहतरीन फ़िल्मों में शामिल होती है।

इस गणित के हिसाब से देखें तो 'गोलमाल अगेन' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' दोनों के ही सक्सेसफुल रहने की संभावना है। वैसे आमिर और अजय 'इश्क़' में साथ काम भी कर चुके हैं। 'सीक्रेट सुपरस्टार' को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया है और अद्वैत चंदन ने इसे डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में ज़ायरा वसीम लीड रोल में हैं। आमिर फ़िल्म में एक ख़ास रोल निभा रहे हैं।

Comments