हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ नायजाज रिश्ते को कबूला, उगले सारे राज MEXA NEWS
Honeypreet confused with Ram Rahim, he regretted the bonded relationship;
It is being claimed that Honeypreet suffered so much trouble in the lockup that he told everything. The police opened the secret to the police, the secret of the inside of the camp, the relationship with Ram Rahim, the conspiracy of Panchkula violence and disappearing for 38 days on which police investigation is going on. There is also the claim that he becomes unconscious during interrogation. He starts having pain in his chest, he eats medicines, but the police keeps interrogating by three to three o'clock in the night. It is being told that he has broken and lost due to the police questioning, hence the truth has started to boil.
Honeypreet told police all the secrets. He gave evidence along with the name of the people involved in the conspiracy of Panchkula violence. Along with this, for 38 days, those who helped him openly told him about it and kept the fast of Karavachtha in the lock-up and told him what his relationship with Ram Rahim is. The claims of social media are shocking, but two things are clear that Haryana Police is acting strictly with Honeypreet. Honeypreet is not able to bear the life of the detainee, so she wants to get rid of the police by telling all the truth.
In this regard, when Panchkula interrogated police officers, the reality of viral news came out. It was shocking to know that the police asked more than 60 questions from Honeypreet, but Honeypreet did not give the correct answer to any question. Most of the questions have been silenced or he said that he does not remember anything. Honeypreet did not answer any questions about Ram Rahim's property, activities inside the cave and all the questions related to Panchkula violence. When asked about the last 38 days from Honeypreet, when asked about his phone and help people, Honeypreet said clearly that he does not remember anything. It is clear that he is not telling the police anything.
हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ नायजाज रिश्ते को कबूला, उगले सारे राज?
दावा किया जा रहा है कि हनीप्रीत ने हवालात में इतने कष्ट झेले कि उसने सबकुछ बता दिया। पुलिस को उसने डेरे के अंदर के रहस्य, राम रहीम के साथ रिश्ते, पंचकुला हिंसा की साजिश और 38 दिनों तक गायब रहने के सारे राज खोल दिए जिस पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। दावा ये भी है कि पूछताछ के दौरान वो बेहोश हो जाती है। उसके सीने में दर्द होने लगता है, वो दवाईंया खाती है लेकिन पुलिस रात के तीन-तीन बजे तक पूछताछ करती रहती है। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ से वो टूट गई और हार मान चुकी है इसलिए अब सच उगलने लगी है।
हनीप्रीत ने पुलिस को सारे राज बता दिए। उसने पंचकुला हिंसा की साजिश में शामिल लोगों के नाम के साथ-साथ सबूत दिए। साथ ही 38 दिनों तक जिन लोगों ने उसकी मदद की उनके बारे में खुल कर बताया है और हवालात के अंदर करवाचौथ का व्रत रख कर ये बता दिया कि राम रहीम के साथ उसका क्या रिश्ता है। सोशल मीडिया के दावे हैरान करने वाले हैं लेकिन इससे दो तीन बातें तो साफ हो जाती है कि हरियाणा पुलिस हनीप्रीत के साथ सख्ती से पेश आ रही है। हवालात की जिंदगी को हनीप्रीत नहीं सहन कर पा रही है इसलिए वो सबकुछ सच बता कर पुलिस से पीछा छुटाना चाहती है।
इस संबंध में जब पंचकुला में पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की तो वायरल खबर की हकीकत सामने आ गई। ये जानकर हैरानी हुई कि हनीप्रीत से पुलिस साठ से ज्यादा सवाल पूछे लेकिन हनीप्रीत ने किसी भी सवाल का सही सही जवाब नहीं दिया। ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध ली या फिर ये कहा कि उसे कुछ भी याद नहीं। हनीप्रीत ने राम रहीम की प्रोपर्टी, गुफा के अंदर होने वाली गतिविधियां और पंचकुला हिंसा से जुड़े सारे सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। जब हनीप्रीत से पिछले 38 दिनों के बारे में पूछा गया, उसके फोन और मदद करने वाले लोगों के बारे में पूछा गया तो हनीप्रीत ने साफ-साफ कहा कि उसे कुछ याद नहीं। मतलब साफ है कि वो पुलिस को कुछ बता नहीं रही है।
Comments
Post a Comment