bigg boss 11: हिना की धमकी पर सलमान को आया गुस्सा, ऐसे बंद की हिना की ब...



bigg boss 11: Salman comes on the threat of Hina, angry, speaks of such a shutdown

Mumbai. In the TV reality show Big Boss, the audience is getting to see everything they expected. On the second day of 'Weekend War' two participants Priyank and Zubair Khan got out of the house. Hina's anger got over the Big Boss when Priyank was out. He said that if Priyanka is not on the show then she will not be in the show.



Explaining the decision of the Big Boss, he said that the Big Boss should also put them out of the house with a lot as they are not afraid of anyone. After this, Salman also explained Hina in his language. Salman told that Priyank had pushed the sky in a very bad way, which can not be tolerated in this house, so he has been taken out of the drowsiness.

Salman told Hina in anger that if you cooperate with violence. If you believe violence is right, then you like it. After this, Hina changed her decision to leave the show midway.

bigg boss 11: हिना की धमकी पर सलमान को आया गुस्सा, ऐसे बंद की बोलती

मुंबई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिल रहा है जिसकी उन्हें उम्मीद थी। ‘वीकेंड का वार’ के दूसरा दिन दो प्रतिभागी प्रियांक और जुबैर खान घर से बाहर हो गए। वहीँ प्रियांक के बाहर होने पर हिना का गुस्सा बिग बॉस पर फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर प्रियांक शो में नहीं रहेगा तो वह भी शो में नहीं रहेंगी।



उन्होंने बिग बॉस के इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि बिग बॉस उन्हें भी प्रयांक से साथ घर से बाहर कर दें, क्योंकि वह किसी से नहीं डरती। इसके बाद सलमान ने भी हिना को उन्ही की भाषा में समझाया। सलमान ने बताया कि प्रियांक ने बहुत ही बुरे तरीके से आकाश को धक्का दिया था, जो इस घर में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसलिए उन्हें घहर से बाहर किया गया है।

सलमान ने हिना को गुस्से में कहा कि अगर आप हिंसा का साथ देती हैं। हिंसा को सही मानती हैं तो जैसी आपकी मर्जी। इसके बाद हिना ने शो बीच में छोड़ने का अपना फैसला बदल दिया।

Comments