गौरी लंकेश मर्डर: SIT ने जारी किए 3 संदिग्धों के स्केच MEXA NEWS
Gauri Lankesh Murder: SIT sketches of 3 suspects released
Bengaluru Police's Special Investigation Team (SIT), investigating the murder of senior journalist Gauri Lankesh in Bengaluru, has issued sketches of 3 suspects. Accordingly, according to SIT, we have made these sketches based on information received from the witnesses and we need people's support to go to the bottom of this matter.
According to BK Singh, chief of Police SIT, "We also have footage of Reiki made at the spot through suspects, which are being issued." According to BK, sketches of suspects prepared by 2 different artists are matching, we have made it based on the information of the witnesses. It is notable that in the first week of September, Gauri Lankesh was murdered at his house situated in Raj Rajeshwari area.
गौरी लंकेश मर्डर: SIT ने जारी किए 3 संदिग्धों के स्केच
बेंगलुरु। बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। इस तरह SIT के मुताबिक, हमने प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ये स्केच बनाए हैं और हमें इस मामले की तह तक जाने के लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है।
पुलिस SIT के प्रमुख बीके सिंह के मताबिक, 'हमारे पास संदिग्धों के जरिए घटनास्थल पर की गई रेकी के फुटेज भी हैं जिसे जारी किया जा रहा है।' BK के मुताबिक, 2 अलग-अलग आर्टिस्ट के जरिए तैयार किए गए संदिग्धों के स्केच मेल खा रहे हैं हमने इसे प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर बनवाया है। इस तरह उल्लेखनीय है कि सितंबर के पहले हफ्ते में गौरी लंकेश की हत्या राज राजेश्वरी इलाके में स्थित उनके घर पर ही कर दी गई थी।
Comments
Post a Comment