रेप केस में फंसा एक और बाबा,वीडियो हुआ वायरल महिला संग शारीरिक संबंध बना...
Another baba trapped in a rape case;
Nanjeshwar Swami with TV Actress
Asaram Bapu, Gurmeet Ram Rahim, one after the Jain Muni and another owner has been arrested for rap. A video of Swami has been viral, in which he is having physical connection with the woman. The video has been stirred after the leak.
The incident is from the Math located in Yelahanka, Bangalore, Karnataka. According to Kannada News Channel TV 9, the accused Dayanand alias Nanjeshwar is appearing in Swami Math with a woman in the room. It is alleged that she had a physical relationship with the woman.
CBI completes preparations
Someone recorded the video while making a physical connection. Then it turned viral. It is being told that the woman in the video is a TV actress. At present, the accused has been arrested by the police.
Nangeshwar swami
People say Swami Dayanand alias Nanjeshwar Swamy is not getting such allegations for the first time, even before that such allegations have been made. Earlier there had been reports of relationships with many women.
It is being said that Nanjeshwar Swami is the son of Lord Rama's son Shiva. He is posted as the president of the Madainvanpura monastery in Karnataka. At present the police are involved in the investigation of the case.
रेप केस में फंसा एक और बाबा, महिला संग शारीरिक संबंध बनाते वीडियो वायरल
नन्जेश्वर स्वामी टीवी एक्ट्रेस के साथ
आसाराम बापू, गुरमीत राम रहीम, जैन मुनि के बाद एक और स्वामी रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। स्वामी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। वीडियो लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है।
घटना कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहांका स्थित मठ की है। कन्नड़ न्यूज़ चैनल टीवी 9 के मुताबिक आरोपी दयानंद उर्फ नन्जेश्वर स्वामी मठ के अंदर ही कमरे में एक महिला के साथ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
CBI ने पूरी कर ली तैयारी
शारीरिक संबंध बनाने के दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। फिर उसे वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो में महिला है वो एक टीवी एक्ट्रेस है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्त में नन्जेश्वर स्वामी
लोगों का कहना है कि स्वामी दयानंद उर्फ नन्जेश्वर स्वामी पर पहली बार ऐसे आरोप नहीं लग रहे हैं, इससे पहले भी कई बार ऐसे आरोप लग चुके हैं। पहले भी कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने की खबरें आईं थीं।
बताया जा रहा है कि नन्जेश्वर स्वामी पर्वताराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा है। वो कर्नाटक के ही मदेवनपुरा मठ में अध्यक्ष पद पर तैनात हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments
Post a Comment