पल भर में ठप हुई राम रहीम की उम्मीद, सिर्फ 20 साल नहीं, जिन्दगी भर जेल ...
Ram Rahim's hopes lost in the moment, not just 20 years, will languish in jail throughout life
Ram Rahim's conviction of rape by two Sadhas has increased. The Punjab Haryana High Court has accepted the appeal of the sufferers, in which demand for life imprisonment has been given to Ram Rahim. On August 28, Panchkula's CBI court, Ram Rahim was sentenced to 20 years in the rape case. But the sadhvis had said that Baba should be jailed for life.
Ram Rahim's difficulties grew
Earlier, Ram Rahim had filed a petition in the Punjab Haryana High Court against the decision of the CBI court in which he was given 20 years' imprisonment. According to Ram Rahim's lawyer, his client has been implicated. They have not raped.
Join us on Facebook too!
However, after accepting the appeal of the saints, water is being flown on the whole drill of Ram Rahim. According to law experts, the appeal of Sadhvi can be severe on Ram Rahim and he can be sentenced to life imprisonment.
Please tell that Ram Rahim was convicted of rap on August 25 last. After this, there was a riot in Panchkula on his signature, in which more than 38 people died.
In this case, all the close relatives including Ram Rahim's dashing daughter Honeypreet have been arrested. Only Ram Rahim's son Aditya ins and close Pawan are out of the police custody. But after Honey's arrest, it is being expected that Ram Rahim's entire knit will soon be seen grinding in the prison.
पल भर में गुम हुई राम रहीम की उम्मीद, सिर्फ 20 साल नहीं, जिन्दगी भर जेल में सड़ेगा
दो साध्वियों से बलात्कार के दोषी राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पीडि़त साध्वियों की उस अपील को स्वीकार कर लिया है, जिसमें राम रहीम को आजीवन कारावास देने की मांग की गई है। पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने 28 अगस्त को राम रहीम को रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन पीडि़त साध्वियों का कहना था कि बाबा को जिन्दगी भर जेल में सड़ाना चाहिए।
राम रहीम की मुश्किलें बढीं
इससे पहले राम रहीम ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सीबीआई कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी। राम रहीम के वकील के मुताबिक, उनके मुवक्किल को फंसाया गया है। उन्होंने रेप नहीं किया है।
हमसे फेसबुक पर भी जुड़ें!
हालांकि अब साध्वियों की अपील स्वीकार किए जाने के बाद राम रहीम की सारी कवायद पर पानी फिरता दिख रहा है। कानून के जानकारों के मुताबिक, साध्वियों की अपील राम रहीम पर भारी पड़ सकती है और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई जा सकती है।
बता दें कि राम रहीम को बीते 25 अगस्त को रेप का दोषी माना गया था। इसके बाद उसके इशारे पर पंचकूला में दंगा भड़काया गया था, जिसमें 38 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
इस मामले में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत समेत सभी करीबी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सिर्फ राम रहीम का बेटा आदित्य इंसां और करीबी पवन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन हनी की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राम रहीम का पूरा कुनबा जल्द ही जेल में चक्की पीसता दिखाई देगा।
Comments
Post a Comment