नरेंद्र पटेल का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा-भाजपा ने मुझे एक करोड़ में खरीदा...



Narendra Patel's big allegation on BJP, said-BJP bought me in 10 million

Ahmedabad: Hardik Patel's associate Narendra Patel joined the BJP on Sunday evening. After joining BJP late at around 11 pm, he brought Rs 10 lakh in front of the media and accused the BJP of trying to buy them.

Upon deciding the deal, BSP has given Rs 10 lakhs. He came in front of the media with Rs 10 lakh and said that I was called in a private party and the deal was fixed in 10 million and the money was given 10 lakh token. But it has not been proven that the BJP has given the money only.

नरेंद्र पटेल का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा-भाजपा ने मुझे एक करोड़ में खरीदा

अहमदाबाद: हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल रविवार शाम को भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद देर रात लगभग 11 बजे वह मीडिया के सामने 10 लाख रुपए लेकर आए और बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्हें खरीदने की कोशिश की है।

डील तय होने पर बीजपी ने 10 लाख रुपए दिए है। वह यह 10 लाख रुपए लेकर मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि मुझे एक प्राइवेट पार्टी में बुलाकर 1 करोड़ में डील तय किया गया और 10 लाख रुपए टोकन मनी दिया गया। लेकिन यह साबित नहीं हो पाया है कि यह पैसे भाजपा ने ही दिए हैं।

Comments