थाने में पेश हुई विपासना, हनीप्रीत को देखते ही बोली.. MEXA NEWS
Vipassana appearing in the police station, after hearing Hanifreet ...
New Delhi: Ram Rahim is in jail, while Honeypreet is in constant police interrogation. But Honeypreet is giving only rhetorical statements. At the same time, the Haryana Police called Dera's chairperson Vipassana for questioning in the B.Tech. So today, in Vipassana police station.
After scrutinizing the case, the SIT issued summons to Vipassana three times. Vipassana was not being prepared by making an excuse of illusion. This time the police appeared very strict in the notice. There was no excuse for vandalism before the strictness of the police and he had to appear for questioning.
There may be many important revelations
It is believed that there can be many big disclosures in the interrogation of Vipassana. The police is preparing to interrogate Vipassana and Honeypreet after interrogation. According to the sources, Vipassana Insa was present in the meeting which was held in Dera about violence after the verdict.
Honeypreet hugs crying
According to sources, the Haryana Police Investigation Room had already been prepared before reaching Vipassana. Honeypreet was also present in the Investigation Room along with Haryana Police's SIT officials. As soon as Patna Insa was brought to the Investigation Room, she started crying loudly after Honeypreet's throat. Before coming to the police station, Deshna Insa completed her play. To avoid the media, ran its car around here, but despite this, media questions did not escape. Vipassana "Let me go" by avoiding all the questions.
थाने में पेश हुई विपासना, हनीप्रीत को देखते ही बोली...
नई दिल्लीः राम रहीम जेल में है और वहीं हनीप्रीत से लगातार पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। लेकिन हनीप्रीत सिर्फ रटे- रटाए बयान दे रही है। वहीं हरियाणा पुलिस ने डेरे की चेयरपर्सन विपासना को बी थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तो आज विपासना थाने मे हाजिर हुई।
मामले की जांच कर कही एसआईटी ने विपासना को तीन बार समन जारी किया था। विपासना बीमारी का बहाना बनाकर हाजिर नहीं हो रही थी। इस बार पुलिस ने नोटिस में बेहद सख्ती दिखाई। पुलिस की सख्ती के आगे विपासना का बहाना नहीं चला और उसे पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ा।
हो सकते हैं कई अहम खुलासे
माना जा रहा है कि विपासना से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस विपासना और हनीप्रीत को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। सू्त्रों के मुताबिक फैसले के बाद हिंसा को लेकर डेरा में जो मीटिंग हुई थी विपासना इंसा उस मीटिंग में मौजूद थी।
हनीप्रीत के गले कर रोने लगी विपासना
सूत्रों के मुताबिक विपासना के पहुंचने से पहले ही हरियाणा पुलिस इंवेस्टिगेशन रूम ने तैयार कर रखा था। इन्वेस्टीगेशन रूम में हरियाणा पुलिस की एसआईटी के अधिकारियों के साथ हनीप्रीत भी मौजूद थी। जैसे ही विपसना इंसा को इंवेस्टिगेशन रूम में लाया गया तो वो हनीप्रीत के गले लग कर जोर जोर से रोने लगी। पुलिस स्टेशन में आने से पहले विपसना इंसा ने पूरा नाटक किया। मीडिया से बचने के लिए अपनी कार को इधर उधर दौड़ाया लेकिन इसके बावजूद मीडिया के सवालों से बच नहीं पाई। विपासना ने तमाम सवालों को टालते हुए “मुझे जाने दीजिए”।
Comments
Post a Comment