ये है रूस का राम रहीम, धर्म की आड़ में लड़कियों का करता था रेप, करवाता थ...
This is Ram Rahim of Russia, under the guise of religion, used to do rape, girls used to trade
The black-eyed Baba is not just in India. But in other countries of the world there is also a lot of such baba. A Baba has been arrested in Bulgaria. Which pushed the women devotees into the business of Jismophoshi.
This Baba's name is Sergey Kirianko. It is a resident of Russia. But in Belarus, he used to do business of religion and he used to have sex with girls in his trap. On this, dozens of women devotees have made a prostitute.
Most girls who are victims of this Baba are Russian. This Baba used to make and sell his porn video too. But the truth of the black act was coming out. A girl came in and the whole world became aware of the black act of Baba Ram Rahim. Likewise, the truth of that fake Baba Sergey also came in front of the world. The victim girl exposed the truth of this fake Baba.
According to the victim, Sergey used to call himself an incarnation of God and had a physical connection in the name of mental peace. During this, Sergey made porn videos of girls too. Baba used to sell these videos and earn money from him.
Not only this, through the video, Baba used to blackmail girls and pressurize other people to have a physical connection. This business of False Baba Sergey spread from Russia to South America.
It is being told that fake Baba was the first fitness trainer. But there was less earning in it. So she thought of doing something else. After some years, he became a saint and started giving a discourse. Gradually people began to come to know and the number of its follower started to grow. Taking advantage of this, she started adding girls to her.
When the girls started joining him and he started exploiting them. Sergey started to have physical relations with girls and started doing business of jismophosi. Because of his money and power, the girls were scared and could not speak.
The police also released a 5-year-old child from his house. The child's mother made serious allegations against the fake Baba. He says that this fake Baba had forced his son to rise. Not only this, by threatening to kill the son, he used to do business of Jismophoshi with his mother.
At present, the fake Baba is in the clutches of the law. The police has arrested her and preparations are on to bring her to Russia.
ये है रूस का राम रहीम, धर्म की आड़ में लड़कियों का करता था रेप, करवाता था देह व्यापार
काली करतूतों वाले बाबा सिर्फ भारत में ही नहीं है। बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी ऐसे बाबाओं की भरमार है। बुल्गारिया में एक बाबा को गिरफ्तार किया गया है। जिसने महिला भक्तों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया।
इस बाबा का नाम सर्जेई किरिएन्को है। यह रूस का रहने वाला है। लेकिन बेलारूस में धर्म का धंधा करता था और लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर देह व्यापार करवाता था। इसपर दर्जनों महिला भक्तों को प्रॉस्टिट्यूट बनाया दिया।
इस बाबा की शिकार बनी ज्यादातर लड़कियां रशियन हैं। ये बाबा उनका अश्लील वीडियो भी बनाता था और बेचता था। लेकिन काली करतूत की सच्चाई तो सामने आनी ही थी। एक लड़की सामने आ गई और जैसे बाबा राम रहीम की काली करतूत से पूरी दुनिया वाकिफ हो गई। वैसे ही उस फर्जी बाबा सर्जेई की सच्चाई भी दुनिया के सामने आ गई। पीड़ित लड़की ने इस फर्जी बाबा की सच्चाई उजागर कर दी।
पीड़िता के मुताबिक सर्जेई खुद को ईश्वर का अवतार बताता था और मानसिक शांति दिलाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता था। इस दौरान सर्जेई लड़कियों का अश्लील वीडियो भी बनाता था। इन वीडियो को बाबा बेचता था और उससे पैसे कमाता था।
इतना ही नहीं वीडियो के जरिए बाबा लड़कियों को ब्लैकमेल भी करता था और दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। फर्जी बाबा सर्जेई का ये धंधा रूस बेलारूस से लेकर साउथ अमेरिका तक फैला था।
बताया जा रहा है कि फर्जी बाबा पहले फिटनेस ट्रेनर था। लेकिन इसमें कमाई कम होती थी। इसलिए उसने कुछ और करने की सोची। कुछ सालों बाद संत बन गया और प्रवचन देने लगा। धीरे-धीरे लोग उसे जानने लगे और उसके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी। इसकी का फायदा उठाकर उसने लड़कियों को अपने साथ जोड़ने लगा।
जब लड़कियां उसके साथ जुड़ने लगी और वो उनका शोषण करने लगा। सर्जेई लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने लगा और जिस्मफरोशी का धंधा करने लगा। उसके पैसे और पावर के चलते लड़कियां डरती थीं और कुछ नहीं बोल पाती थीं।
पुलिस ने उसके घर से एक 5 साल के बच्चे को भी छुड़ाया। बच्चे की मां ने फर्जी बाबा पर गंभीर आरोप लगाए। उसका कहना है कि इस फर्जी बाबा ने जबरदस्ती उसके बेटे को उठवा लिया था। इतना ही नहीं बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसकी मां से जिस्मफरोशी का धंधा भी करवाता था।
फिलहाल फर्जी बाबा कानून के शिकंजे में है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे रूस लाने की तैयारी चल रही है।
Comments
Post a Comment