बाबा राम रहीम के कमरे से मिली आपत्तिजनक चीजें, जिन्हें देख अधिकारी भी है...



Baba Ram Rahim's objectionable items from the room, which the officials are also surprised

Hello friends, in the true deal of Gurmeet Ram Rahim, who was serving the punishment in the wake of rape, the forensic team is continuing the third day of the search operation today. Let us tell you that inside the camp there is a secret cave and a bomb explosive factory. Along with this, empty box of ammunition, pataca, AK-47 and Walkie-Toki were also recovered.







Along with this, the investigation team has started digging in Dera Sacha Saagar Bagh gardens. Let us tell you that on the first day, when the search team arrived for check in the dera, there was a thousand pairs of shoes, three thousand pair designer clothes, two rooms filled with cash and luxury vehicles without numbers.







At the same time, the inquiry team also found Honeypreet's room, where many expensive and expensive items were found. Let me tell you that there is a secret cave inside Baba's palace. This cave was covered with fibers after putting new soil. That's why the investigating officers have started digging it too.





Officials believe that this cave is the same cave, which goes up to the Sadhvi's room. Along with this, officials also got an explosive factory here. Seeing all these adventures of Baba, the authorities also senses the senses.

बाबा राम रहीम के कमरे से मिली आपत्तिजनक चीजें, जिन्हें देख अधिकारी भी हैरान

नमस्कार दोस्तों, साध्वि से दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में फोरेंसिक टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन का आज तीसरा दिन भी जारी है। आपको बता दें की डेरा के अंदर एक सीक्रेट गुफा और एक बम विस्फोटक की फैक्ट्री मिली है। इसके साथ ही साथ गोला बारूद, पटाके, ए के-47 का खाली बक्सा और वॉकी-टोकि भी बरामद किया गया है।







साथ ही जांच टीम ने डेरा सच्चा सौदा के बाग़-बगीचों में खुदाई करनी शुरू कर दी है। आपको बता दें की जब पहले दिन सर्च टीम डेरे में जांच के लिए पहुंची थी तो वहां एक हजार जोड़ी जूते, तीन हजार जोड़ी डिज़ाइनर कपड़े, दो कमरे भर कर नगदी और बिना नंबर की लग्जरी गाड़ियां आदि मिली थीं।







वहीं जांच टीम को हनीप्रीत के कमरे का भी पता चला, जहाँ कई महंगे और लग्जरी आइटम मिले। आपको बता दें की बाबा के महल के अंदर एक सीक्रेट गुफा मिली। इस गुफा को नई मिट्टी डालने के बाद फाइबर से ढका गया था। इसीलिए जांच अधिकारियों ने इसकी भी खुदाई करवानी शुरू कर दी है।





इस गुफा को लेकर अधिकारियों का मानना है की यह वही गुफा है, जो साध्वियों के कमरे तक निकलती है। इसके साथ ही अधिकारियों को यहाँ एक विस्फोटक फैक्ट्री भी मिली है। बाबा के इन सभी कारनामों को देख कर अधिकारियों के भी होश फाख्ता हैं।

Comments