सनसनी खुलासा:: राम रहीम का बॉडीगार्ड ओम बुड़ानिया गिरफ्तार, उगले सारे र...
Ram Rahim's bodyguard Om Budania arrested, all over Ugly
Hello friends, Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim's bodyguard has been arrested by the police. Please tell that this bodyguard was a soldier of Rajasthan Police, who was implicated in the protection of Ram Rahim. It is being told that in the interrogation of this, there can be many rajs open from the blood in Panchkula.
In fact, Sepoy Om Budania of Hanuman Nagar police station was put in security along with Gurmeet Ram Rahim. The good thing is that this soldier was on constant duty for 12 years with Gurmeet Ram Rahim. Since coming to the court of Ram Rahim in Panchkula, there was a look of the Panchkula Crime Branch on the soldier from there. Crime Branch kept the news of Om Budania's moment-time.
Panchkula's Crime Branch fears that the plans for the demolition of Baba can be opened in the interrogation of several other Raj Om Burdian in Panchkula. Panchkula Crime Branch sent this to Hanuman Nagar Police Station mail and called Om Budania. When Om Burdiya reached Panchkula, the questioning was started.
According to the information, on the day of hearing, Ram Rahim called the followers in Panchkula by shooting the film and satsang. There are cases against Ram Rahim and many people related to him in Panchkula. Om is from Burundia and strictly asked who were involved in this entire case.
राम रहीम का बॉडीगार्ड ओम बुड़ानिया गिरफ्तार, उगले सारे राज
नमस्कार दोस्तों, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बॉडीगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये बॉडीगार्ड राजस्थान पुलिस का सिपाही था, जिसको राम रहीम की सुरक्षा में लगाया गया था। बताया जा रहा है कि इससे होने वाली पूछ-ताछ में पंचकूला में हुए बवाल से लेकर और कई राज खुल सकते हैं।
दरअसल, हनुमान नगर पुलिस स्टेशन के सिपाही ओम बुड़ानिया को गुरमीत राम रहीम के साथ उसकी सुरक्षा में लगाया गया था। खाश बात ये है की ये सिपाही गुरमीत राम रहीम के साथ 12 सालों से लगातार ड्यूटी पर लगा हुआ था। पंचकूला में राम रहीम के कोर्ट में आने के बाद से वहां हुए बवाल से ही पंचकूला क्राइम ब्रांच की नजर इस सिपाही पर थी। क्राइम ब्रांच ने ओम बुड़ानिया की पल-पल की खबर रखी।
पंचकूला की क्राइम ब्रांच को अंदेशा है की बाबा को भगाने की योजना से लेकर पंचकूला में हुए हंगामें दूसरे कई राज ओम बुड़ानिया से पूछ-ताछ में खुल सकते हैं। पंचकूला क्राइम ब्रांच ने इसके लिए हनुमान नगर पुलिस स्टेशन मेल भेज कर ओम बुड़ानिया को बुलाया। ओम बुड़ानिया पंचकूला पहुंचे तो उससे पूछ-ताछ शुरू कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक सुनवाई के दिन राम रहीम ने पंचकूला में अनुयायियों को फिल्म की शूटिंग और सत्संग का झाँसा देकर बुलाया था। पंचकूला में हुए बवाल को लेकर राम रहीम और उससे जुड़े कई लोगों के खिलाफ मुकदमें चल रहे हैं। ओम बुड़ानिया से और सख्ती से पूछ-ताछ की जा रही है की इस पुरे मामले में कौन-कौन लोग शामिल थे।
Comments
Post a Comment