कमजोर दिल वाले ना देखें ये है दुनियाँ की सबसे खतरनाक जगह जिसे देख आपकी र...



Do not even try to go here with a weak heart;.

There are so many places in the world where going is not empty for the people. There is also a place in Finland where statues contain human teeth. That is enough to scare people.



There is a statue of idols in Finland. The statues of French artist Veijo Rönkkönen are kept in this park. These idols were made to sell them but they remained in the backyard of their house and then brought here. He made a picture of himself in these idols. In the statues, they put human teeth. The head of these idols is big, long arms and satanic smile. Anybody who can see them fear.



There is a basement in Paolo of Italy, where there are remains of 8,000 people from the 18th and 19th centuries. It looks like they are going to say it now. Once in this place a man slept after drinking alcohol. She got her sleep open at midnight, after which she had to get admission in Mental Hospital.



The capital of Mexico is the Island of Dolls in Mexico City. A baby had died flowing over that island. After some time her father got a dollar in the same place. They felt that their daughter's spirit had come to this dollar. Since then, they put many dolls in that place and leaving the family, they started staying there.



There is a place in the Philippines where people are not buried. Rather they are tangled in coffins. It is said that the dead people will hang as soon as they hang up.

कमजोर दिल वाले यहां जाने की कोशिश भी ना करें, इस जगह को देख होश उड़ जाएंगे.

दुनिया में कितनी सारी ऐसी जगहें हैं जहां जाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। फिनलैंड में भी एक ऐसी ही जगह है जहां मूर्तिंयों में ही इंसानी दांत लगा दिए। जो लोगों को डराने के लिए काफी है।



फिनलैंड में एक मूर्तियों का पार्क है। इस पार्क में फ्रेंच आर्टिस्ट Veijo Rönkkönen की मूर्तियां रखी हुई हैं। इन मूर्तियों को उन्होंने बेचने के हिसाब से बनाया था लेकिन ये उनके घर के बैकयार्ड में ही पड़ी रहीं और फिर यहां लाई गईं । उन्होंने इन मूर्तियों में खुद की तस्वीर बनाई थी। मूर्तियों में उन्होंने इंसानों के दांत लगा दिए थे। इन मूर्तियों के सिर बड़े, लम्बे हाथ और शैतानी स्माइल है। जिसे देखकर कोई भी डर सकता है।



इटली के पौलमी में एक तहखाना है जहां 18 वीं और 19 वीं सदी के 8000 लोगों के अवशेष मौजूद हैं। इनको देख कर ऐसा लगता है कि ये अभी बोल पड़ेंगे। एक बार इस जगह एक आदमी शराब पीकर सो गया था। आधी रात को उसकी नींद खुली, जिसके बाद उसे मेन्टल हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।



मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में डॉल्स का आइलैंड बना हुआ है। एक बच्ची उस आइलैंड पर बह कर मर गई थी। उसके पिता को कुछ समय बाद उसी जगह एक डॉल मिली। उन्होंने लगा कि उनकी बेटी की आत्मा इस डॉल में आ गई होगी। उसके बाद से उन्होंने कई डॉल्स उस जगह पर रख दी और फैमिली को छोड़ कर वे वहीं रहने लगे।



फिलीपींस में एक जगह है सगदा, जहां पर लोगों को दफनाया नहीं जाता। बल्कि उन्हें कॉफिन्स में टांगा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि मरे हुए लोग जितना ऊपर लटकेंगे उतनी जल्दी वे स्वर्ग जाएंगे।

Comments