हनीप्रीत के पति का खुलासा, बाबा ने बच्चा पैदा करने से किया था मना MEXA NEWS
Honeypreet's husband reveals, Baba had forbidden to have a baby
Ram Rahim did not want to be his mother-in-law's daughter Honeypreet. Such a claim was made by Honeypreet's former husband, Vishwas Gupta, in a interview given to a news channel. Faith said that Ram Rahim told us immediately after marriage, if Honeypreet becomes a mother, then you will not be able to spend time in my service.
Baba forbids doing child ...
Honeypreet's former husband, Vishwas Gupta, told that after two or three days of marriage we met Baba Ram Rahim and they started a discussion about the child. He said that you go with us every time you travel outside. If you have a child, you will not be able to serve us because of her schooling and well-being, so do not create a child. According to Gupta, Baba said that we consider you a son, in the same way Priyanka Taneja (Honeypreet) is our daughter too. We will give him the same love. Now every week Baba started calling Hanifreet and faith in the camp. Baba used to call Honeypreet in the bedroom of the cave built inside Baba Dera, and the husband used to tell confidence to sit in the living room. He had to say that the daughter would be able to tell every happiness and sorrow by singing in-laws alone, so alone. This meeting of Ram Rahim and Honeypreet used to take one to one and a half hours each time. Baba's disciples and the servants used to talk to me till then.
Stay in the cave for two days
One day, Baba Ram Rahim called on the two other daughters of the cave along with his wife, Honeypreet, along with husband, Vishwas Gupta, and said that we want to give them gifts. After this, he wore a mangalasutra made of diamond to wear Honeypreet at the hands of husband, Vishwas Gupta. At the same time, both his sons of Baba also used Mangalasutra. Faith claims that Baba had already worn that Mangalasutra before wearing a honeymoon aunt Priyanka Taneja and married him. There was no suspicion, so with my hand he had given Mangalasutra in the neck of Honeypreet. Baba now told trust Gupta that in the week you have stayed in the cave with wife for two days and the rest of the day at your house. During sleeping in the living room, when I got to take water from the fridge, I went towards my father's bedroom nearby. During this time, I saw Honeypreet and Baba in a disgraceful condition. Meanwhile, Baba Ram Rahim's eyes fell on me and he threatened me.
Honeypreet was a mediator between girls and Ram Rahim
According to Gurdas Touer, a former pastor of the dera, beautiful girls from the school running in the dorm used to live in Honeypreet's touch. He started taking a fast turn from his brew wash before marriage. In one sense, Hanifreet Ram became a mediator between Rahim and school girls. Later, those same girls were sent to bed in Baba Ram Rahim's cave. Former sadhu told that after Gurmeet Ram Rahim was given a 20-year sentence, a girl congratulated me and said that your struggle brought color. I salute you. The girl said that Baba used to say God himself and used to do wrong things with the 6th and 7th girls.
हनीप्रीत के पति का खुलासा, बाबा ने बच्चा पैदा करने से किया था मना
राम रहीम नहीं चाहता था कि उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत मां बने। ऐसा दावा हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया। विश्वास ने बताया कि राम रहीम ने शादी के तुरंत बाद हमसे कहा, यदि हनीप्रीत यदि मां बनती है तो आप लोग मेरी सेवा में समय नहीं दे पाओगे।
बाबा ने बच्चा पैदा करने से किया मना...
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने बताया कि शादी के दो या तीन दिन बाद बाबा राम रहीम से हमारी मुलाकात हुई तो उन्होंने संतान के बारे में चर्चा छेड़ दी। उन्होंने कहा कि तुम हमारे साथ हर बार बाहर यात्राओं पर जाते हो। अगर बच्चा हुआ तो उसके स्कूल जाने और लालन-पालन के चलते आप लोग हमारी सेवा नहीं कर पाओगे, इसलिए बच्चा पैदा न करो। गुप्ता के मुताबिक, बाबा ने कहा कि हम तुम्हें बेटा मानते हैं, उसी तरह प्रियंका तनेजा (हनीप्रीत) भी हमारी बेटी है। हम उसे भी उतना ही प्यार देंगे। अब हर सप्ताह बाबा हनीप्रीत और विश्वास को डेरे में बुलाने लगा। बाबा डेरे के अंदर बनी गुफा के बेडरूम में हनीप्रीत को बुलाता था और पति विश्वास को लिविंग रूम में ही बैठने को कहता था। उसका कहना था कि बेटी अकेले में ससुराल कर हर सुख-दुख मुझे बता सकेगी, इसलिए अकेले में मिले। राम रहीम और हनीप्रीत की इस मुलाकात में हर बार एक से डेढ़ घंटा तक लग जाता था। बाबा के चेले और सेवादार तब तक मुझसे बात करते रहते थे।
दो दिन गुफा में रहो
एक दिन बाबा राम रहीम ने गुफा के सेकंड पोर्शन में अपनी दोनों बेटियों समेत मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पति विश्वास गुप्ता समेत बुलाया और कहा कि हम इन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं। इसके बाद उसने हीरे से बने मंगलसूत्र को पति विश्वास गुप्ता के हाथों हनीप्रीत को पहनवा दिया। वहीं, बाबा की दोनों लड़कियों को भी उनके पतियों ने मंगलसूत्र पहनाया। विश्वास का दावा है कि बाबा उस मंगलसूत्र को पहले ही हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा को पहना चुका था और उससे शादी कर चुका था। कोई शक-संदेह न हो, इसलिए मेरे हाथ से उसने हनीप्रीत के गले में मंगलसूत्र पहनवा दिया था। बाबा ने अब विश्वास गुप्ता से कहा कि सप्ताह में तुम दो दिन पत्नी के साथ गुफा में रहा करो और बाकी दिन अपने घर पर। लिविंग रूम में सोने के दौरान जब मैं फ्रिज से पानी लेने के लिए उठा तो पास में ही बने बाबा के बेडरूम की ओर गया। इस दौरान मैंने हनीप्रीत और बाबा को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी बीच, बाबा राम रहीम की नजर मुझ पर पड़ी और उसने मुझे धमकी दे डाली।
लड़कियों और राम रहीम के बीच मीडिएटर थी हनीप्रीत
डेरे के पूर्व साधु गुरुदास तूर की मानें तो डेरे में चलने वाले स्कूल की खूबसूरत लड़कियां हनीप्रीत के टच में रहती थीं। वो उनका ब्रेन वॉश करके शादी से पहले ही करवाचौथ का व्रत रखवाने लगी थी।एक प्रकार से हनीप्रीत राम रहीम और स्कूली लड़कियों के बीच मीडिएटर बन गई थी। बाद में उन्हीं लड़कियों को बाबा राम रहीम की गुफा में बिस्तर तक भेजा जाता था। पूर्व साधु ने बताया कि गुरुमीत राम रहीम को 20 साल की सजा होने के बाद एक लड़की ने मुझे बधाई देते हुए कहा कि आपका संघर्ष रंग लाया। मैं आपको सैल्यूट करती हूं। उस लड़की ने बताया कि बाबा खुद को भगवान कहता था और 6वीं और 7वीं की लड़कियों के साथ गलत काम करता था।
Comments
Post a Comment