Kapil Sharma Show New Cast - 'द कपिल शर्मा शो' की कास्ट में हुए ये बदलाव...



Kapil Sharma Show New Cast - Meet 'The Kapil Sharma Show' from the new cast!

After a fight between comedian Kapil Sharma and Sunil Grover, Kapil and the show's team has decided that they will save the show. Almost every member of this show has decided to leave the show and due to this the entry of new creditors is being done in the show.

According to reports, Kapil has brought Comedian Raju Shrivastav, Sunil Pal, Ehsan Qureshi and Rajiv Thakur to save his show. Raju has joined the cast of the show but he is not replacing anyone. According to Raju's Twitter post, he has shot Kail's show.


Let us tell that the Nakshokk started between Kapil and Sunil, when Kapil gave abusive tears to Sunil in the flights coming to India from Australia and raised him over.
Kapil Sharma Show New Cast - मिलिए 'द कपिल शर्मा शो' की नयी कास्ट से!
कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा होने के बाद अब कपिल और शो की टीम ने फ़ैसला किया है कि वे शो को बचाएंगे। इस शो के लगभग हर सदस्य ने शो को छोड़ने का फ़ैसला किया है और इसी के चलते शो में नए क़िरदारों की एंट्री हो रही है।

खबरों के मुताबिक़, कपिल ने अपने शो को बचाने के लिए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल, एहसान कुरैशी और राजीव ठाकुर को ला रहे हैं। राजू ने शो की कास्ट को ज्वाइन किया है लेकिन वे किसी को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं। राजू के ट्विटर पोस्ट की माने तो उन्होंने कैल के शो की शूटिंग कर ली है।


बता दें कि कपिल और सुनील के बीच नोकझोक तब शुरू हुई, जब कपिल ने ऑस्ट्रेलिया से भारत आने वाली फ्लाइट्स में सुनील को गालियाँ दि और उनपर हाथ उठाया। 

Comments