क्या आप जानते हैं प्रधान मंत्री के बॉडी गार्ड के ब्रीफकेस को साथ रखने का...



Do you know the secret of holding the briefcase of Prime Minister's Body Guard

Hello friends, you know all that the responsibility of the Prime Minister's security is The Special Protection Force of P.G. Yani is located near the Special Protection Group. s. P.G. also takes care of the security of the former Prime Minister and his family. Where the Prime Minister passes through there, PG jawans are deployed. But what do you know if the Prime Minister can refuse to take this security?







Do you know that the bodyguards carry a briefcase in your hand, sometimes you have wondered what happens in this briefcase after all. This briefcase is actually a lace with a bulletproof and modern weapon which is kept at a distance from the Prime Minister. Actually this is a pollex bullet seal which can be opened during any attack, G. S provides protection. Whenever security forces are suspected of any danger, then to keep the prime minister safe, that seal button is pulled down and the seal opens, which works to save the attackers. There is a secret pocket in this briefcase, in which modern weapons are kept and advised to use these weapons. This team is also educated through harsh training and its most important feature is that the Prime Minister works fast in the attack during the attack. s. The selection of P.G. Commando is done only by the Indian Armed Police Force and the personnel of the Railway Protection Force but its command S. P or r P. F. is in the hands of the officers.

क्या आप जानते हैं प्रधान मंत्री के बॉडी गार्ड के ब्रीफकेस को साथ रखने का राज

नमस्कार दोस्तों, आप यह सभी जानते है की प्रधान मंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी एस. पी. जी यानि की विशेष सुरक्षा बल स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नामक संस्था के पास होती है। एस. पी. जी पूर्व प्रधान मंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखती है। प्रधान मंत्री जहाँ से गुजरते हैं वहां उनके आस - पास एस. पी. जी के जवान तैनात होते हैं। लेकिन आप क्या जानते हैं प्रधान मंत्री चाहे तो इस सुरक्षा को लेने से इंकार भी कर सकते है।







क्या आप जानते हैं यह बॉडी गार्ड अपने हाथ में ब्रीफकेस भी लेकर चलते हैं कभी आपने सोचा है कि इस ब्रीफकेस में आखिर ऐसा क्या होता है। यह ब्रीफकेश वास्तव में एक बुलेट फ़्रुप और आधुनिक हथियारों से लेस होता है जिसको प्रधान मंत्री से थोड़ी दूरी पर रखा जाता है असल में यह पोलेटकल बुलेट सील होती है जिसे किसी भी हमले के समय खोली जा सकती है जो की एन. जी. एस की सुरक्षा प्रदान करती है। जब भी सुरक्षा बलों को किसी खतरे की आशंका होती है तो प्रधान मंत्री को सुरक्षित रखने के लिए उस सील बटन को नीचे की ओर खींचा जाता है और वह सील खुल जाती है जो कि हमलावरों से बचाने का काम करती है। इस ब्रीफकेस में एक गुप्त जेब होती है जिसमें आधुनिक हथियारों को रखा जाता है और इन हथियारों को इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है। इस टीम को कठोर प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षित भी किया जाता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि प्रधान मंत्री पर हमले के दौरान तेजी से अपना कार्य करती है। एस. पी. जी कमांडो का चुनाव भारतीय सशस्त्र पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों में से ही किया जाता है लेकिन इसकी कमान एस. पी या आर. पी. एफ के अधिकारियों के हाथों में ही होती है।

Comments