जुड़वा-2 हुई हिट तो वरुण ने बढ़ा दी फीस, एक फिल्म के लिए अब लेंगे इतने क...
Twenty-two hits, Varun has increased the fees, so many million now for a movie!
Varuna Dhawan's coin is going on in Bollywood these days. Varun's films are constantly banging at the box office. Varun has increased his fees after the Twenty-2 hit. Yes, if reports are to be believed, then Varun will now charge Rs 25 crore for a film. If that happens, then Varun will be the 7th biggest superstar. In this list, there are stars like Salman, Shahrukh, Aamir, Akshay, Hrithik and Ajay Devgan ahead of Varun. After all this Varun's name now comes. It is being said that Varun has decided to increase his fees only after the Twenty-2 hit. Varun has now increased his fees to Rs 25 crore. According to a report, Salman Khan, Shahrukh Khan and Aamir Khan act as producers in the film. His profit is also in the film. They also take those fees. Akki also takes 20 crores of a film. They also take part in the film. Apart from this, Hrithik has a film of 30 crores, while Singham Ajay Devgan takes 40 crores. Now after these stars, the name is Varun Dhawan, which will now take 25 crores for a film. Please tell that Twin-2 has earned 98.02 crores within 7 days. At the moment, see how much the film and how much it can earn.
जुड़वा-2 हुई हिट तो वरुण ने बढ़ा दी फीस, एक फिल्म के लिए अब लेंगे इतने करोड़ !
बॉलीवुड में इन दिनों वरुण धवन का सिक्का चल रहा है । वरुण की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिल पर धमाका कर रही हैं । जुड़वा-2 के हिट होने के बाद अब वरुण ने अपनी फीस बढ़ा दी है । जी हां, खबरों की माने तो वरुण अब एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे । अगर ऐसा होता है तो वरुण 7वें सबसे बड़े सुपरस्टार बन जायेंगे । इस लिस्ट में अभी वरुण से आगे सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय, ऋतिक और अजय देवगन जैसे स्टार्स हैं । इन सबके बाद अब वरुण का नाम आता है । कहा जा रहा है कि जुड़वा-2 के हिट होने के बाद ही वरुण ने अपनी फीस बढ़ाने का फैंसला लिया है । वरुण ने अब अपनी फीस बढ़ाकर 25 करोड़ कर दी है । एक रिपोर्ट की माने तो, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान तो फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं । फिल्म में उनका मुनाफा भी होता है । साथ ही वो फीस भी लेते हैं । वहीं अक्की भी एक फिल्म का 20 करोड़ लेते हैं । साथ ही वो फिल्म में हिस्सा भी लेते हैं । इसके अलावा ऋतिक एक फिल्म का 30 करोड़ तो वहीं सिंघम अजय देवगन 40 करोड़ लेते हैं । अब इन स्टार्स के बाद नाम वरुण धवन का ही है, जो अब 25 करोड़ एक फिल्म के लिए लेंगे । बता दें कि जुड़वा-2 ने 7 दिनों के अंदर 98.02 करोड़ की कमाई कर ली है । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म औऱ कितना कमा पाती है ।
Comments
Post a Comment