सचिन तेंदुलकर पहुंचे लखनऊ, 300 करोड़ रूपये करेंगे गरीबों में दान MEXA NEWS
Sachin Tendulkar will reach Lucknow, Rs 300 crore ...
When the master blaster of cricket and when God arrived in Lucknow, he was made to look at the happiness of his fans. He is here to meet weavers here under an NGO program. When Sachin arrived at the airport, he got a lot of welcome here. Sachin is here today to meet the weavers in Baragaon town of Masoni area.
It is being told that during this time, we will distribute the solar lights to the weavers from the electricity connection. About 300 crore rupees will be spent by Sachin for the upliftment of weavers through a company. The fans of cricket fans were also at the peak when Lucknow arrived for the first time. A large number of cricket fans reached the airport to meet Sachin.
सचिन तेंदुलकर पहुंचे लखनऊ, 300 करोड़ रूपये करेंगे खर्च…
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर और भगवान जब लखनऊ पहुंचे तो उनके फैन्स की ख़ुशी देखते ही बनता था. वो यहां एक एनजीओ के कार्यक्रम के तहत बुनकरों से मिलने यहां पहुंचे हुए हैं. जब सचिन एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. सचिन आज यहां मसौली क्षेत्र के बड़ागांव कस्बे में बुनकरों से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि वह इस दौरान बुनकरों को बिजली कनेक्शन से लेकर सोलर लाइटें वितरित करेंगे. एक कंपनी के माध्यम से बुनकरों के उत्थान के लिए सचिन द्वारा करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उनके पहली बार लखनऊ आने पर क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह भी चरम पर था. भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सचिन से मिलने एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे.
Comments
Post a Comment