नहीं बच सकती अब ‘बाबा की हनी’? हनीप्रीत को जेल में हो गई है ये ‘भयंकर बी...
Can not survive now 'Baba's Honey'? Honeypreet has been imprisoned in this 'fierce illness'
Baba Gurmeet wanted to serve Ram Rahim at Khamam-special Honeypreet Jail even after staying with Baba. But now he himself is in jail. Within a few days, the condition of Honeypreet has become very bad in jail. Considering the report, it has surrounded many diseases.
Honeypreet fell ill in jail
Let us know that Honeypreet is passing through physical and mental discomfort. He has been in jail for only a few days and his weight has decreased considerably. According to Dr. he has migraine and many diseases. Not only this, his face has not been as shining as before. The situation is that now he needs someone for himself who can serve him in jail. Honeypreet's illness is increasing in the jail and food and drink are decreasing, due to this, in the jail administration about Honeypreet, there is a fear that he should be somewhere.
Women police washed heavily in police station
Honeypreet's life has changed a lot in the past two months. Honeypreet Inasa, who plays in crores, is now suffering a lot of life. According to sources, after being taken on remand in Panchkula's Sector 23 police station, some women police have fired on him a night after order of police officials. Let me tell you that the love for Honeypreet Insa's Gurmeet Ram Rahim has not diminished even in jail. During the 9-day police remand, Hanifrith has often talked of meeting Gurmeet Ram Rahim. Just a few days back, he had come to see his parents in jail, seeing him, he started crying.
Bail filed in Delhi High Court
Let us tell you that before Honeypreet, who was killed in the eyes of the police for nearly a month, Honeypreet had filed an anticipatory bail petition before the Delhi High Court, which was dismissed. The High Court had told Honeypreet Judicial Area Punjab-Haryana to appeal to the High Court. The court also asked Honeypreet's counsel that you are seeking interim bail, but why has not come to Honeypreet Court. Since then, speculations were being raised that Honeypreet would surrender shortly. But he did not do it and he was arrested yesterday by the police.
Ram was missing since Rahim's arrest
After being convicted of rape on August 25, Rama's Honey i.e. Honeypreet has been accused of plotting to spread and spread violence. So the police was conducting raids in many places to find him, but he could not find any clue. A case has been registered against the country for allegedly plotting Ram Rahim to be removed from the court on Honeypreet, the daughter-in-law of Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim. Please tell you that Honeypreet was missing since August 25. Who has been arrested just a few days ago.
नहीं बच सकती अब ‘बाबा की हनी’? हनीप्रीत को जेल में हो गई है ये ‘भयंकर बीमारी’
बाबा गुरमीत राम रहीम की खासम-खास हनीप्रीत जेल में भी बाबा के साथ रहकर उनकी सेवा करना चाहती थी। लेकिन अब वह खुद ही जेल में है। कुछ ही दिनों में हनीप्रीत की हालत जेल में बहुत खराब हो गई है। रिपोर्ट की माने तो उसे कई बिमारियों ने घेर लिया है।
जेल में बीमार हुई हनीप्रीत
आपको बता दें कि हनीप्रीत शारीरिक और मानसिक तकलीफ से गुजर रही है। जेल में उसे गए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उसका वजन काफी कम हो गया है। डॉ. के मुताबिक उसे माइग्रेन और कई बिमारियां हो गई हैं। यही नहीं अब उसके चेहरे पर पहले जैसी चमक भी नहीं रही है। हालात ये है कि अब उसे खुद के लिए किसी कि जरुरत है जो जेल में उसकी सेवा कर सके। जेल में हनीप्रीत की बीमारी बढ़ रही है और खाना-पीना कम हो रहा है, इस वजह से हनीप्रीत को लेकर जेल प्रशासन में भी डर है कि उसे कहीं कुछ हो न जाए।
थाने में महिला पुलिस ने जमकर धोया
पिछले दो महीनों में हनीप्रीत की जिंदगी काफी बदल गई है। करोड़ों में खेलने वाली हनीप्रीत इंसा अब कष्ट भारी जिंदगी जी रही है। सूत्रों के अनुसार पंचकूला के सेक्टर 23 थाने में रिमांड पर लिए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों के आदेश पर कुछ महिला पुलिस ने एक रात उसकी जमकर धुनाई भी की है। आपको बता दें कि जेल में भी हनीप्रीत इंसा का गुरमीत राम रहीम के लिए प्रेम कम नहीं हुआ है। 9 दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान हनीप्रीत ने कई बार गुरमीत राम रहीम से मिलने की बात कही है। अभी कुछ दिनों पहले ही जेल में उसके मां-बाप मिलने आए थे, जिन्हें देखकर वह फूट-फूट कर रोने लगी।
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी जमानत याचिका
आपको बता दें कि करीब 1 महिनों तक पुलिस की आंखों में धुल झोकने वाली हनीप्रीत ने गिरफ्तारी से पहले दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत ने अग्रिम जमानत याचिका डाली थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। हाईकोर्ट ने हनीप्रीत का न्यायिक क्षेत्र पंजाब-हरियाणा को बताते हुए वहां के हाईकोर्ट में अपील करने को कहा था। कोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से ये भी पूछा था कि आप अंतरिम जमानत मांग रहे है, लेकिन हनीप्रीत कोर्ट में क्यों आई नहीं आई है। इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि हनीप्रीत जल्द ही सरेंडर कर देगी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और उसे कल पुलिस ने गिरफतार कर लिया।
राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से गायब थी
राम रहीम की हनी यानि हनीप्रीत पर बाबा को 25 अगस्त को बलात्कार का दोषी ठहराये जाने के बाद भगाने की साजिश रचने और हिंसा फैलाने का आरोप है। इसलिए उसे ढूंढने के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पर राम रहीम को कोर्ट से भगाने कि साजिश रखने के लिए देश द्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि हनीप्रीत 25 अगस्त के बाद से ही गायब थी। जिसे कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया गया है।
Comments
Post a Comment