7 साल पहले फिल्म के सेट पर मिले प्यार हुआ, शादी में खर्च होंगे 10 Cr रुप...
7 years ago, love met on the sets of the film, the wedding will cost 10 Cr
The Naga Chaitanya, son of Nagarjuna, son of superstar of South Film Industry, is going to be tied in marriage soon. Samantha Ruth Prabhu, the beautiful actress of South films, is a fiancé of Naga. The two were engaged in Hyderabad this year. The news of keeping marriage simple is being reported but we can tell you that this marriage is being spent about 10 crores.
If news is to be believed then this two-day wedding program has been kept in Goa. About 150 guests will be invited to the wedding. Samantha will wear sari of Chetaniya's grandmother in the marriage of Hindu tradition.
The cost of marriage is being told around Rs 10 crore. Wedding Planner has already reached Goa for wedding preparations.
It is reported that a reception party will also be held in Hyderabad after the marriage, where many big Selembes are expected to come.
Actress Samantha Rath played the role of Nagarjuna's mother in the film 'Manam' in the year 2014. This film was shown to three generations.
At the same time, the most important thing about the Engagement Sreemani of Naga and Samantha was that they had engraved each other in the style of the film 'Ye Maa Chaswe', which came out 7 years ago.
According to reports, Samantha and Naga will go on a 40-day long honeymoon after completing their film after marriage. After returning from honeymoon, Samantha will begin shooting the film of Shiv Kartikeyan.
According to media reports, both of them will be married on October 6. Marriage Hindus and Christians will be according to the customs of the religions.
7 साल पहले फिल्म के सेट पर मिले प्यार हुआ, शादी में खर्च होंगे 10 Cr रुपये
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साउथ फिल्मों की ही खूबसूरत एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु, नागा की मंगेतर हैं. इसी साल हैदराबाद में इन दोनों की सगाई हुई थी. शादी को काफी सिंपल रखने की बात खबरों में अा रही है लेकिन हम आपको बता दें कि इस शादी में लगभग 10 करोड़ का खर्च बताया जा रहा है.
खबरों की मानें तो दो दिन के इस शादी प्रोग्राम को गोवा में रखा गया है. शादी में तकरीबन 150 मेहमानों को बुलाया जाएगा. हिंदू परंपरा के वाली शादी में समंथा, चेतन्या की दादी की साड़ी पहनेंगी.
शादी में होने वाला खर्च 10 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. शादी की तैयारियां करने के लिए वेडिंग प्लानर पहले से ही गोवा पहुंच चुके हैं.
खबर है कि शादी के बाद हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी, जहां पर कई बड़े सेलेब्स के आने की संभावना है.
साल 2014 में आई फिल्म 'मनम' में एक्ट्रेस समांथा रुथ ने नागार्जुन की मां का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में तीन पीढ़ियों को दिखाया गया था.
वहीं नागा और समंथा की इंगेजमेंट सेरेमनी की सबसे खास बात यह रही थी कि इन्होंने 7 साल पहले आई अपनी ही फिल्म 'ये माया चेसवे' की स्टाइल में एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी.
खबरों के मुताबिक समांथा और नागा शादी के बाद अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी करके 40 दिन लंबे हनीमून पर जाएंगे. हनीमून से लौटने के बाद समांथा, शिवकार्तिकेयन की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 6 अक्टूबर को होगी. शादी हिंदु और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाज के मुताबिक होगी.
Comments
Post a Comment